You are currently viewing Inspector-general पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के द्वारा जांच हेतु किया गया आदेशित
Inspector-general पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के द्वारा जांच हेतु किया गया आदेशित

Inspector-general पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के द्वारा जांच हेतु किया गया आदेशित

Inspector-general पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के द्वारा जांच हेतु किया गया आदेशित

Inspector-general सक्ती ! पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी  के द्वारा रेंज के सभी जिलों में नाकेबंदी कर सघन जांच हेतु आदेशित किया गया था। इसी तारतम्य में सक्ति जिले में भी पुलिस अधीक्षक सक्ति एम आहिरे के निर्देशन एवं नेतृत्व में संपूर्ण जिले का नाकाबंदी कर दिनांक 24 सितंबर 2022 को सघन जांच अभियान चलाया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Inspector-general पूरे जिले को 4 सेक्टर में बैठकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह सक्ति अनुविभागीय अधिकारी मोहम्मद तस्लीम आरिफ अनुविभागीय अधिकारी डभरा बी एस खुंटिया उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सक्ति को प्रभारी बनाया गया पुरे ग्राम जिले के समस्त स्थानों एवं चौकियों में लगभग 30 नाकेबंदी एवं चेकप्वाइंट बनाकर वाहनों तथा आने जाने वालों की संपूर्ण चेकिंग की गई।

Inspector-general जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी इस चेकिंग अभियान में शामिल थे वहीं इस चेकिंग अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार पूरे जिले की नाकेबंदी और घेराबंदी करने का ड्रिल भी किया गया ताकि किसी प्रकार का कोई गंभीर घटना घटित हो तो पूरे जिले का नाकेबंदी तत्काल किया जा सके।

Inspector-general इस अभियान के तहत समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि जिले में किसी प्रकार की कोई अवैध गतिविधियां गतिविधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए। अवैध शराब परिवहन हथियारों का गांजा तथा अन्य नशीली पदार्थों का परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध पर प्रतिबंध लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया !

Modern india आधुनिक भारत में अंत्योदय के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय – पाणिग्राही

Leave a Reply