Inner Wheel Club of Jagdalpur इनर व्हील क्लब ने गुड टच और बैड टच पर बच्चों को किया जागरूक

Inner Wheel Club of Jagdalpur

Inner Wheel Club of Jagdalpur स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीतिरगांव में चलाया गया जागरुकता अभियान

 

 

Inner Wheel Club of Jagdalpur जगदलपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितीरगांव मे अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श को लेकर बच्चों में जागरूकता अभियान चलाया गया।

Inner Wheel Club of Jagdalpur इनर व्हील क्लब की मुख्य वक्ता डॉ.सुषमा झा ने कहा बचपन हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और सुखद समय होता है लेकिन इसे सुरक्षित बनाना भी हमारी जिम्मेदारी होती है। अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श एक बच्चे के जीवन में महत्वपूर्ण होते हैं। अच्छा स्पर्श वह होता है जो हमें प्यार और स्नेह महसूस करता है, जैसा कि माता-पिता का प्यार, दोस्तों की ममता और शिक्षकों का आशीर्वाद। बुरा स्पर्श वह होता है जो हमें दुख और चोट पहुंचाता है जैसे कि अजनबियों का स्पर्श या शरीर की प्राइवेट पार्ट्स पर होने वाला स्पर्श।

Inner Wheel Club of Jagdalpur इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा ममता सिंह राणा ने बच्चों को कहा यदि आपको कभी भी किसी बुरे स्पर्श का सामना होता है तो तुरंत अपने माता-पिता, दादा-दादी,बड़े भैया या शिक्षक से बात करें।बच्चों को इस बात का पता रहना चाहिए ताकि वह हमेशा सचेत रहे। माता-पिता को इसके बारे में अपने बच्चों को समझना चाहिए।

स्कूल की प्राचार्या वंदना भदोरिया ने कहा अमूमन देखा जाता है कि छोटी बच्चियां योन शोषण का शिकार हो जाती है। इस तरह के ज्यादातर मामले मे किसी करीबी के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया जाता है।ऐसे में छोटे बच्चों और बच्चियों को गुड टच और बैड टच की समझ होनी बहुत जरूरी है।इस तरह की जागरूकता से ऐसी घटनाओं को कम किया जा सकता है।

स्कूल के सभी बच्चों से उनके विचार भी लिए गए और गुड टच और बैड टच पर बच्चों को जागरूक किया गया। विपरीत परिस्थिति में विरोध करने को लेकर प्रेरित किया गया।

Water Supply Scheme Amrit Mission जल प्रदाय योजना अमृत मिशन के अंतर्गत पीएमसी की नियुक्ति में बड़ा घोटाला

इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम का संचालन नीलम झा एवं आभार रीता माने ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सावित्री कश्यप, पुष्पलता मसीह, रितु सिंह, रूपा यादव, अपर्णा राजपूत, निशा भदौरिया, चंद्रिका सिंह राज, सरिता कश्यप,अरुणा यादव, निशा गौतम, बेबी रानी महापात्र, नमिता खरांशु, सुरभि बाजपेई सहित इनर व्हील क्लब के सदस्य गण व स्कूल की बालिकाएं उपस्थित थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU