Inheritance tax अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया ‘इन्हैरिटेंस टैक्स’ : मोदी

Inheritance tax

Inheritance tax खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया ‘इन्हैरिटेंस टैक्स’ : मोदी

 

Inheritance tax मुरैना !   ‘इन्हैरिटेंस टैक्स’ (विरासत कर) से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोले और कहा कि ये कर कांग्रेस सरकार के समय में पहले भी लागू था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने वाली संपत्ति को पाने के लिए उनके पुत्र और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कर को समाप्त कर दिया और अब अपना मामला निपटने के बाद कांग्रेस सत्ता पाने फिर वही कानून और कड़ाई से लागू करना चाहती है।


Inheritance tax  मोदी मध्यप्रदेश के मुरैना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।


श्री मोदी ने इस कर संबंधित ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के निदेशक सैम पित्रोदा के सुझाव को लेकर आज फिर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि वे आज देश के सामने एक बहुत बड़ा तथ्य रखने जा रहे हैं, जिसे सभी ध्यान से सुनें। इसी क्रम में उन्हेांने कहा कि देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जब नहीं रहीं, तो उनकी जो मिल्कियत थी, उनकी संतानों को मिलनी थी, लेकिन, पहले ऐसा कानून था कि इस प्रकार से मिलने वाली संपत्ति से एक हिस्सा सरकार ले लेती थी। ये कांग्रेस की सरकार ने कानून बनाया था।


Inheritance tax  उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी के निधन के बाद चर्चा थी कि अब जब वे नहीं रही तो उनके बेटे राजीव गांधी को ये प्रॉपर्टी कैसे मिलेगी क्योंकि श्रीमती गांधी बेटे को संपत्ति मिलने की बात लिख कर गईं थीं। ऐसे में इस संपत्ति को बचाने के लिए उस समय के प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ने इस कानून को समाप्त कर दिया और खुद के पैसे बचा लिए।


उन्होंने कांग्रेस के संदर्भ में कहा कि खुद पर आई तो कानून हटा दिया, अब वहां मामला निपट गया तो आज फिर सत्ता पाने के लिए वही कानून ज्यादा कड़ाई से वापस लाना चाहते हैं। बिना टैक्स के अपने परिवार की चार-चार पीढ़ियों की दौलत हासिल करने के बाद अब ये लोग सामान्य आदमी की विरासत, मेहनत की कमाई पर टैक्स लगा कर आधी संपत्ति लूटना चाहते हैं और इसलिए देश कह रहा है कि ‘कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी’।


Inheritance tax  उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ये जो इरादे हैं, उससे आपकी रक्षा करने के लिए मोदी दीवार बन कर खड़ा है। कांग्रेस की ये गाली गलौच इसलिए हो रही है क्योंकि मोदी 56 इंच का सीना तान कर खड़ा है, लेकिन इनके मंसूबे सफल नहीं होंगे। ये मोदी की गारंटी है।


मोदी ने कल भी मध्यप्रदेश के सागर और हरदा में अपने चुनावी सभा में इस मामले को लेकर कांग्रेस को जबर्दस्त तौर पर घेरा था। श्री मोदी ने कहा था कि दादा नाना अपने बच्चों के लिए जो संपत्ति बचाते हैं, कांग्रेस की अब उस पर भी नजर है। कांग्रेस को देश के पारिवारिक मूल्यों का भी सम्मान नहीं है।

 

Korba Crime News तीन नकाबपोशों ने लूटा शराब दुकान, आरोपियों को पकडऩे पुलिस के सामने फिर बनी चुनौती


कांग्रेस के परामर्शकार श्री पित्रोदा ने इस टैक्स का सुझाव देते हुए कहा था कि अमेरिका में इस प्रकार का टैक्स लागू है और भारत में भी इस पर बात होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU