Indira Gandhi Agricultural University : किसानों को दी गई उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की जानकारी

Indira Gandhi Agricultural University

Indira Gandhi Agricultural University राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की योजनाओं पर आधारित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Indira Gandhi Agricultural University रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर एवं राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की योजनाओं पर आधारित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं उद्यानिकी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।

कृषि विज्ञान केन्द्र एवं राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड मिलकर किस प्रकार से उद्यानिकी के क्षेत्र में किसानोन्मुखी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डाॅ. एस.एस. टुटेजा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

इस अवसर अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ. गौतम राॅय, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, रायपुर के उपनिदेशक,  एस.के. शर्मा, उपसंचालक, उद्यानिकी रायपुर, श्री कैलाश पैकरा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के पूर्व कुलपति, डाॅ. नरेन्द्र दीक्षित उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. एस.एस. टुटेजा ने विश्वविद्यालय द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों ने भी एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं उद्यानिकी योजनाओं के संबंध में किसानों को जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित तकनीकी सत्र में किसानों को उन्नत पौध सामग्री उत्पादन तकनीक के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी साथ ही साथ इन पौध सामग्रियों का विपणन किस प्रकार से किया जाना चाहिए इस पर चर्चा की गई। किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से उद्यानिकी फसलों का उत्पादन एवं विपणन वृहद पैमाने पर कैसे किया जा सकता है इस विषय पर किसानों एवं वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर एवं सब्जी विज्ञान विभाग द्वारा खुला परागण एवं संकर बीज उत्पादन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सब्जियों का बीज उत्पादन किस प्रकार से किया जाना चाहिए, उसके लिए किस प्राकर की जलवायु, मिट्टी एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता होती है इस पर विस्तार से किसानों को जानकारी प्रदान की गयी।

तकनीकी सत्र के दौरान राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, रायपुर के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की योजनाओं एवं गतिविधियों से किसान भाई कैसे लाभान्वित हो सकते हैं इस विषय पर विस्तृत रूप से योजना के विभिन्न प्रावधानों, पात्रता संबंधी जानकारी, लागत मूल्य, अनुदान संबंधी जानकारी एवं किस प्राकर से आवेदन किया जा सकता है इस विषय पर विस्तार से किसानों को बताया गया साथ ही साथ बोर्ड की उपलब्धियों की जानकारी भी प्रदान की गयी।

इस दौरान राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की अनुदान योजनाओं पर बैंक के माध्यम से क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी कि किस प्रकार के दस्तावेजों एवं पात्रता की आवश्यकता योजना के क्रियान्वयन हेतु होती है।

Ramkatha : रामकथा में होते हैं जीवन के विविध रूपों के दर्शन, हाईटेक स्वरूपों में देखने को मिलेगी रामगाथा 

तकनीकी सत्र में वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डाॅ. राजश्री गाईन,  एस.के. शर्मा उपनिदेशक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, रायपुर,  देवेश शुक्ला, वी.एन.आर. प्रबंधन, रायपुर, यूको बैंक, कृषक नगर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक  दीपेश माखीजा ने किसानों को अलग-अलग विषयों पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर से डाॅ. राजेश कुमार अग्रवाल, डाॅ. स्वाति पारधी, डाॅ. उत्तम कुमार एवं श्रीमती कमला गंधर्व उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU