indigo aircraft बाल -बाल बचे यात्री , दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब हुआ इंडिगो का विमान

indigo aircraft

indigo aircraft अचानक विमान का इंजन रुक गया रनवे पर 

indigo aircraft नयी दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि उसकी दिल्ली-बेंगलुरू मार्ग की उड़ान संख्या 6ई2131 के विमान का इंजन उड़ान के लिए रनवे पर जाते समय अचानक रुक गया, लेकिन इसमें किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

indigo aircraft एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “उड़ान बाधित हो गयी और विमान को सुरक्षित बे पर लौटा दिया गया।”

indigo aircraft  इंडिगो ने इस उड़ान के विमान के बारे में और कोई ब्यौरा नहीं दिया है, लेकिन कहा है कि उड़ान संख्या 6ई2131 के सभी यात्रियों को दूसरे विमान में जगह दी जा रही है। बयान में कहा गया है, “हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।”

indigo aircraft  इंडिगो कम किराए वाली सेवाएं देती हैं और भारतीय बाजार में तेजी से विस्तार कर रही हैं। इसके बेड़े में 275 से अधिक विमान हैं और 74 घरेलू तथा 26 अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए दिनभर में 16,00 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU