Indian Space Research Organization चिनूक हेलिकॉप्टर की मदद से इसरो ने की ‘पुष्पक’ की सफल लैंडिंग

Indian Space Research Organization

Indian Space Research Organization इसरो ने चिनूक हेलिकॉप्टर की मदद से उतारा ‘पुष्पक’ यान को

Indian Space Research Organization नयी दिल्ली !  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर की मदद से शुक्रवार को रीयूजेबल लॉच व्हीकल ‘पुष्पक’ की सफल लैंडिंग करायी।

पुष्पक की सफल लैंडिंग के बाद वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उसने इस अभियान के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर की मदद ली। वायु सेना ने इस अभियान का वीडियो जारी करते हुए कहा कि पुष्पक को वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर में साढे चार किलोमीटर की निर्धारित ऊंचाई और निश्चित स्थान पर ले जाकर छोड़ा गया।

 

Ambikapur latest news 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए शुरू होंगी ग्रीष्मकालीन विशेष कोचिंग उत्कर्ष क्लासेस

Indian Space Research Organization इसके बाद इसरो ने इस यान की सफल लैंडिंग करायी। वायु सेना ने इस उपलब्धि के लिए इसरो को बधाई दी है। वायु सेना ने कहा है कि उसके सैनिक भविष्य में भी इस तरह के अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU