(Indian Farmer’s Union ) दंतेवाड़ा पहुंचते ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने माई दंतेश्वरी से मांगा आशीर्वाद

(Indian Farmer's Union )

(Indian Farmer’s Union ) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत छग के दौरा

 

(Indian Farmer’s Union ) दंतेवाड़ा– भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत छग के दौरे पर है…दंतेवाड़ा पहुंचते ही उन्होंने माई दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया..फिर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की छग में किन कानूनों का लागू करना चाहिए…वो आदिवासियों के हक के लिए भी आवाज उठाना चाह रहें हैं.

(Indian Farmer’s Union )  इसी सिलसिले में वो बस्तर के जंगलों के बीच रह रहे आदिवासियों से मिलने बीजापुर जिले के गंगालूर गांव में जाने वाले थे…जिन्हें पुलिस प्रशासन ने आगे जाने नहीं दिया…पुलिस का कहना है कि आगे नक्सली क्षेत्र है,इसीलिए उन्हें रोका गया…

मौजूदा समय में आदिवासियों की समस्या है कि जंगल काटे जा रहे है…जिससे उनकी आजीविका पर असर पड़ रहा है…उनकी बात सुनी जाएं…फसलों पर एमएसपी कानून चाहिए, इससे पूरे देश के किसानों को लाभ होगा…हर चीज का भाव तय हो…वहीं छग में बड़े पैमाने पर हो रहीं माइनिंग पर भी उन्होंने विचार रखें…

उन्होंने कहा कि माइनिंग से कंपनी व सरकार को लाभ होगा, आदिवासियों को नहीं……माइनिंग से कई तरह के नुकसान है,जलस्तर कमजोर हो रहा है,प्रकृति से छेड़छाड़ है यहां एनजीटी को दखल देना चाहिए।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि…अलग अलग जिलों में पहुंचकर वो किसानों से मिल रहें है..जहां उन्होंने आदिवासी समाज जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की…और छग में किसानों के हित में कौन से काम होने चाहिए इस बारे में अपने विचार रखें…

(Indian Farmer’s Union )  छग में भूमिअधिग्रहण को लेकर कई घटनाएं समाने आती रहीं है…उन्होंने बताया कि वे इसी मसले पर जानने आये थे..साथ ही छग में एनजीटी का कानून लागू नहीं है…बड़े शहरों और दिल्ली में ऐसे काननू काम कर रहें है…जिससे किसानों और आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा हो रहीं है….

इसके अलावा उन्होंने एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी काननू भी लागू करने की बात कहीं…इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार को सुझाव दिया है कि वो इन विषयों पर भारत सरकार को चिट्ठी लिखें…केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी की मांग नहीं मांगे जाने की बात पर उन्होंने कहा है कि सरकार व्यापारियों की है… इसलिए किसानों की नहीं सुनती…. देशभर के किसान एकजुट हो ये उनकी कोशिश है… उन्होंने बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के मुद्दे पर भी कहा, कि यदि सरकार इसका निजीकरण करती है तो इसका फायदा किसानों को सीधे तौर पर मिलें

 इसी दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा के संजय पंत को मीडिया के सामने प्रमाण पत्र देते हुए भारतीय किसान यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU