Indian Farmer Union मजबूत संगठन और संघर्ष आवश्यक है : राकेश टिकैत

Indian Farmer Union

Indian Farmer Union  मजबूत संगठन और संघर्ष आवश्यक है : राकेश टिकैत

Indian Farmer Union  दंतेवाड़ा ! भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह, मेरठ जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी, छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रवीण क्रांति, प्रदेश अध्यक्ष संजय पंत , प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा नरवाल, प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, सह सचिव कमल कुशवाहा, गरियाबंद जिला संयोजक मदन लाल साहू, शतवीर बाला रायपुर, सर्व आदिवासी समाज कोण्डागांव जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी की उपस्थिति में भारतीय किसान यूनियन बस्तर संभाग के सक्रिय कार्यकर्ताओं का बैठक आदिवासी विश्राम गृह कोण्डागांव में आयोजित की गई।

बैठक में राष्ट्रीय किसान आंदोलन और स्थानीय स्तर की समस्याओं जैसे जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण को बचाने का संघर्ष, माओवाद के नाम पर निर्दोष आदिवासियों का दमन, उत्पीड़न पर विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही ग्रामीण, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर भारतीय किसान यूनियन संगठन विस्तार पर विमर्श किया गया।

Shri Ram Janmotsav विहिप , बजरंग दल व दुर्गावाहिनी द्वारा मनाया गया धूमधाम से श्री रामजन्मोत्सव 

Indian Farmer Union  इस अवसर पर चौधरी राकेश टिकैत एवं युद्धवीर सिंह ने कहा कि देश या प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रहे अपनी बात को मनवाने के लिए सांगठनिक मजबूती और आंदोलनों के जरिये ही सफलता हासिल किया सकता है। बैठक में कोण्डागांव, बस्तर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिलों से रूपजी सलाम, गुड्डुराम पोयाम, सोनारू मौर्य, असिराम, जयराम कश्यप, गज्जू ताती, पुरुषोत्तम दुर्गा, बजर कश्यप, वंगाराम सोरी, जीवन नाग,रमलू कोराम,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU