Bhanupratappur Bhanupratappur चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का उल्लंघन, चुनावी सभा में भीड़ जुटाने में लगे वन अफसर

Bhanupratappur

Bhanupratappur 22 को कांकेर आ रहे भाजपा के केंद्रीय गृहमंत्री,

 

प्रत्येक वन मंडल से 20 से 25 हजार लोगों का लक्ष्य

 

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। लोक सभा चुनाव में वन विभाग के अधिकारियो के द्वारा भाजपा के चुनावी कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए अचार सहिता का खुलेआम उल्हघन किये जा रहे है। बता दे कि कांकेर लोक सभा मे 26 अप्रैल को मतदान होना है।

 

लोक सभा चुनाव के भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए कांकेर आ रहे है। चुनावी सभा को सफल बनाने व अधिक से अधिक भीड़ एकत्रित करने का ठेका वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया है।

 

जिस पर कांकेर वनमंडल, केशकाल वनमंडल, भानुप्रतापपुर पूर्व वनमंडल, भानुप्रतापपुर पश्चिम वन मंडल,एवं नारायणपुर वन मंडल के वरिष्ठ अधिकारी विभागीय व चुनाव आयोग के दिशा निर्देश को छोड़कर भाजपा के जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपने नम्बर बढ़ाने के लिए भीड़ एकत्रित करने के लिए स्थानीय बीटगार्ड, डिप्टी रेंजर के ऊपर एक तरफा दबाव डाला जा रहा है। वही जो भी इस कार्य मे लापरवाही बरतेगा उनके खिलाफ कार्यवाही की धमकी दी जा रही है।

 

ज्ञात से सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार कांकेर वन मंडल, केशकाल वन मंडल, भानुप्रतापपुर पूर्व वनमंडल , भानुप्रतापपुर पश्चिम वनमंडल, इन सभी वन मंडलो से कही पर 20 हजार तो कही पर 25 हजार की संख्या में ग्रामीणों को चुनावी सभा तक लाने व उन्हें वापस ले जाने के लिए जिम्मेदारी वन रक्षको दी गई है।

 

Indian Farmer Union मजबूत संगठन और संघर्ष आवश्यक है : राकेश टिकैत

 

 

वही वरिष्ठ अधिकारी के मौखिक दिशा निर्देश का पालन करते हुए प्रभारी वन रक्षक अपने कार्य मे अभी से जुट गए है, व सर्किल अनुसार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को काम पर लगा दिया गया है, वे कर्मचारी अपने विभागीय कार्यो को छोड़कर लोगो को चुनावी सभा तक पहुचाने के लिए ग्रामीणों को मनाने के कार्य मे लगे हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU