Indian electric scooter market ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 70 हजार से भी सस्ता, आइये जानें इसकी कीमत

Indian electric scooter market

Indian electric scooter market ओला एस1एक्स की शुरूआती कीमत 69999 रुपये

 

Indian electric scooter market नयी दिल्ली  !   ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय ईलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आम आदमी तक पहुंचने के उद्देश्य से एस1एक्स पोर्टफोलियो (2 किलोवॉट घंटा, 3 किलोवॉट घंटा, और 4 किलोवॉट घंटा) के लिए नई कीमतों की घोषणा की, जो 69,999 रुपये (2 किलोवॉट घंटा के लिए आमंत्रण मूल्य) से शुरू होंगी।


कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एस1एक्स की डिलीवरी पूरे भारत में अगले सप्ताह से शुरू होंगी। एस1प्रो, एस1 एयर, और एस1 एक्स प्लस क्रमशः 1,29,999 रुपये, 1,04,999 रुपये, और 84,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।


एस1 की संपूर्ण श्रृंखला पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की बैटरी वॉरंटी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेगी।


ओला ने ढाई सालों से कम समय में ही 500,000 से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन होने की उपलब्धि हासिल कर ली।


Indian electric scooter market  उसने कहा कि एस1एक्स तीन बैटरी कॉन्फिगुरेशंस – 2 किलोवॉट घंटा, 3 किलोवॉट घंटा और 4 किलोवॉट घंटा में उपलब्ध होगा, जिनका आमंत्रण मूल्य क्रमशः 69,999 रुपये , 84,999 रुपये, और 99,999 रुपये होगा।


ओला के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हमारा मानना है कि भारत में ईवी का बाजार अपने चरम बिंदु तक पहुँच चुका है, और पिछले महीने टू-व्हीलर सेगमेंट में ईवी की पहुंच अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर था। हमारा एस1एक्स पोर्टफोलियो ईवी की ऊँची अपफ्रंट लागत का हल लेकर आया है, जो ईवी को अपनाने में आने वाली सबसे बड़ी अड़चनों में से एक है।

Korba Lok Sabha Elections 2024 : करोड़पति भाभी और दीदी की देखे संपत्ति का ब्यौरा

ओला की मजबूत लागत संरचना और वर्टिकली इंटीग्रेटेड इन-हाउस टेक्नोलॉजी एवं मैनुफैक्चरिंग क्षमताओं के कारण हम अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही प्रतिस्पर्धी मूल्य में पेश कर पाए। एस1एक्स के नए मूल्यों और लोकप्रिय मूल्यों में विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ हमें विश्वास है कि हम देश में ईवी का पेनेट्रेशन बढ़ाने में मदद करेंगे।’’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU