India Nepal : भारत नेपाल के रिश्तों को मिला सुपरहिट पार्टनरशिप

India Nepal

India Nepal भारत नेपाल के रिश्तों को सुपरहिट बनाएंगे मोदी-प्रचंड

India Nepal नयी दिल्ली ! भारत एवं नेपाल ने अपने सदियों पुराने अद्वितीय रूप से घनिष्ठ संबंधों में सहयोग की यात्रा को सुपरहिट बनाने का संकल्प लिया और रेल, हवाई, जलीय एवं सड़क कनेक्टिविटी सशक्त बनाने तथा पेट्रोलियम पाइपलाइन, विद्युत पारगमन लाइनों को विस्तार देने की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया और सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड के बीच आज यहां हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक में ये निर्णय लिये गये।


PM मोदी ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा, “मुझे याद है, 9 साल पहले 2014 में कार्यभार संभालने के 3 महीने के भीतर, मैंने नेपाल की अपनी पहली यात्रा की थी। उस समय मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए ‘हिट’ यानी (हाईवेज़, आईवेज़ एवं ट्रांसवेज़) फार्मूला दिया था। मैंने कहा था कि भारत-नेपाल के बीच ऐसे संबंध स्थापित करेंगे कि हमारी सीमाएं बाधा न बनें। आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचण्ड जी ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को ‘सुपरहिट’ बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आज ट्रांजिट एग्रीमेंट संपन्न किया गया है। इसमें नेपाल के लोगो के लिए, नए रेल रूट्स के साथ साथ, भारत के इनलैंड वाटरवेज़ की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है।”


प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं। इस सुन्दर कड़ी को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री प्रचण्ड जी और मैंने निश्चय किया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लायी जानी चाहिए।”

 West-Central Railway : सेवानिवृत्त हो रहे 45 रेल सेवको को गोल्ड मेडल से  सम्मानित


मोदी ने नेपाल में नैनो उर्वरक के कारखाने के लिए काम करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे और इसी भावना से हम सभी मुद्दों को, चाहे सीमा का हो या कोई और विषय, सभी का समाधान करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU