India Jodo Padyatra नवापारा में भारत जोड़ो पदयात्रा का दूसरा चरण में शामिल हुए विधायक लालजीत सिंह राठिया

India Jodo Padyatra

अनिता गर्ग

India Jodo Padyatra ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घरघोड़ा के उपाध्यक्ष मुरली धर गुप्ता , प्रदीप चौहान और बोधराम गुप्ता के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।


India Jodo Padyatra घरघोड़ा / ( नवापारा) जिला रायगढ़ विकासखंड धरमजयगढ़ ब्लॉक घरघोड़ा भारत देश में चल रहे राहुल गांधी के द्वारा किया जा रहा भारत जोड़ो पदयात्रा भाजपाइयों के द्वारा देश में नफरत फैलाने व देश को बांटने की साजिश करने वालों को बेनकाब करने व देश की अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा चल रहा है।और उनके आह्वान पर पूरे देश में लाखों की तादात में शामिल हो विशाल रैली निकाल पदयात्रा कांग्रेसियों द्वारा चलाया जा रहा है।

India Jodo Padyatra छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी भारत जोड़ो पदयात्रा रैली का कारवां विशाल होते जा रहा है। भारत जोड़ो पदयात्रा का दूसरा चरण धरमजयगढ़ विधायक लालजी सिंह राठिया के दिशा निर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घरघोड़ा उपाध्यक्ष मुरली धर गुप्ता ,प्रदीप चौहान और बोध राम गुप्ता के कुशल नेतृत्व में दिनांक : 26 दिसंबर से 27 तक दो दिवसीय भारत जोड़ो पदयात्रा का दूसरा चरण नवापारा जोन से प्रारंभ किया गया।

इस पदयात्रा में विधायक लालजीत सिंह राठिया भी शामिल रहें ।यह पदयात्रा सारढाप से डीजे और कर्मा नाच के साथ सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हो पदयात्रा आरंभ किए । रास्ते में ग्रामीणों द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा का खूब स्वागत किया गया। बस्तीपाली टेंडा से डांगनीनारा बांसमुड़ा होते हुए नवापारा में समापन किया गया। इसी बीच माननीय विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा राठिया सामुदायिक भवन का उद्घाटन करवाया गया ।

India Jodo Padyatra आम सभा रखी गई जिसमें भारी तादाद में ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर शामिल हुए और अपने लाडले विधायक का पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किए । विधायक राठिया ने आमजन की समस्याओं को सुने और उनका समाधान भी किया । ग्रामीण बुजुर्ग महिलाओं ने अपने चहेते लालजीत को खूब आशीर्वाद और प्यार दिया ।

आमसभा के दौरान विधायक लालजीत सिंह राठिया के द्वारा नवापारा आश्रित गांव बांसमुड़ा में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया और नवापारा गुप्ता समाज के रमचंडी मंदिर का मंडप बनवाने का और नवापारा आश्रित गांव बांसमुड़ा में सामुदायिक भवन बनवाने का घोषणा किया गया। भारत जोड़ो पर यात्रा में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए मुरली गुप्ता ब्लॉक उपाध्यक्ष घरघोड़ा एवं जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस , किरोड़ी तायल विधायक प्रतिनिधि घरघोड़ा , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , धरमजयगढ़ जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिव शर्मा, बीडीसी उमाशंकर राठिया, , सरपंच उर्मिला सनत राठिया , संतोष राठिया सरपंच , प्रदीप चौहान प्रभारी महामंत्री किसान कांग्रेस कमेटी जिला रायगढ़ ,

India Jodo Padyatra निर्मल सिंह राजपूत , कृपासिंधु पटेल ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेश घरघोड़ा, घनश्याम गोटिया , जय राम गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी, सुरेंद्र गुप्ता पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष घरघोड़ा, बोधराम गुप्ता जिला सचिव किसान कांग्रेस, नरेश पटेल जिला प्रवक्ता किसान कांग्रेस कमेटी जिला रायगढ़, नागेंद्र ठाकुर एल्डरमैन घरघोड़ा ,भिक्षा दास एल्डरमैन घरघोड़ा ,रजनीकांत तिवारी एनएसयूआई प्रदेश संयोजक, रमाकांत पटेल अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ कांग्रेसी ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU