Independence Day : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शान से फहराया तिरंगा,देखिये VIDEO

Independence Day :

Independence Day उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 71 अधिकारियों-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

 

 

Independence Day गौरेला पेंड्रा मरवाही ! स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शान से तिरंगा फहराया और छत्तीसगढ़ में चंहु ओर खुशहाली लाने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि श्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल एवं परेड कमांडर के साथ सुसज्जित वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

मुख्य अतिथि अग्रवाल ने समारोह में शहीद शिव नारायण सिंह बघेल के परिवार को सम्मानित किया। उन्होने गंगा महिला स्व सहायता समूह को धनौली गौठान का उत्कृष्ट संचालन लिए 25 हजार रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही उत्कष्ट सेवाओं के लिए 71 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे की गूंज के लिए मैदान के चारो कोने से तीन रंगों-केसरिया, सफेद, हरे रंग के गुब्बारों का गुच्छा खुले आसमान में छोड़े गए। मुख्य अतिथि ने प्लाटून कमांडरों से परिचय लिया और फोटो सेशन भी कराया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के संदेश में कहा कि हमारी न्याय योजनाएं प्यार की गंगा बहा रही है और दिलों को जोड़ रही है। उन्होने मुख्यमंत्री के संदेश के माध्यम से धान खरीदी प्रति एकड़ 15 क्विंटल से 20 क्विंटल करने, किसानों को 20 हजार करोड़ की इनपुट सब्सिडी, समर्थन मूल्य पर पहली बार मिलेट की खरीदी, किसानों के लिए बढ़ती सुविधाएं, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, गौठानों से गांव में आ रहा आर्थिक स्वावलंबन, तीन सौ नए रीपा प्रारंभ करने, फूड पार्क के लिए भूमि का चयन, भूमिहीन कृषि मजदूरों को 590 करोड़ रूपए की मदद, 32 लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार, ‘आवास न्याय योजना’ प्रारंभ करने, पंजीकृत श्रमिकों को मिल रही विभिन्न सुविधाएं, देश में सर्वाधिक लघु वनोपज का संग्रहण, अनुसूचित क्षेत्रों में तेजी से विकसित होती अधोसंरचनाएं, खाद्य सुरक्षा के साथ पोषण सुरक्षा को भी मिली गति, सुपोषण अभियान के तहत पौने तीन लाख बच्चे कुपोषण और दो लाख महिलाएं एनीमिया से मुक्त करने की जानकारी दी।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस संदेश में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 25 लाख तक के इलाज की सुविधा, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के संचालन कर मरीजों को 70 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने, राज्य गठन के बाद पहली बार नियमित शिक्षकों की भर्ती, स्कूल भवनों में बेहतर सुविधाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ शुरू करने, नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने, चार नए संगीत महाविद्यालयों के साथ 71 नए महाविद्यालय प्रारंभ करने, 42 हजार युवाओं को नौकरी देने, प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क माफ करने, एक लाख 22 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, खेल अकादमियों और ‘खेलो इंडिया सेंटरों’ का संचालन, शैक्षणिक संस्थाओं में 58 प्रतिशत आरक्षण का लागू करने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि ने राजस्व मामलों का सरलीकरण के तहत 6 नए जिलों, 32 राजस्व अनुविभाग तथा 100 नवीन तहसीलों का गठन करने, छत्तीसगढ़ के समस्त 50.13 लाख ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त करने, हॉफ बिजली बिल योजना के तहत 43 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 3900 करोड़ रुपए की छूट देने, राजीव गांधी सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास, डीएमएफ से 12 हजार 600 करोड़ रुपए के विकास कार्य, लोगों को शासकीय दफ्तरों के चक्कर से मिली मुक्ति, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने, राम वनगमन पर्यटन परिपथ, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन, नक्सल क्षेत्रों में बदलाव की बयार, चिटफंड कंपनी के शिकार लोगों को धन वापसी, छत्तीसगढ़ में चंहु ओर खुशहाली लाने का संदेश दिया।

Bhatapara : फुल डिमांड में श्रृंगार सामग्री, 10 से 1500 रुपए में

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमांडर भुपेंद्र सिंह कुर्रे की आगुआई में परेड का मार्च पास्ट किया गया। परेड में परेड ट्वाईसी, जिला पुलिस बल, वन विभाग बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रेड क्रॉस, स्काउट, गाईड्स की तुकड़ियों ने भाग लिया। समारोह में विधायक डॉ केके ध्रुव, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्री अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, नगर पालिका अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान, जनपद अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह मरावी, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे एवं  आनंदरुप तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, परियोजना निदेशक डीआरडीए  केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड  अमित बेक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं जिले वासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU