Illicit liquor : अवैध मदिरा को लेकर आबकारी विभाग के प्रयास से की गई बड़ी कार्यवाही

Illicit liquor :

हिंगोरा सिंह

 

Illicit liquor :  अवैध मदिरा को लेकर आबकारी विभाग के प्रयास से की गई बड़ी कार्यवाही

Illicit liquor :  अंबिकापुर /सरगुजा। आगामी विधानसभा निर्वाचन – 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा परिवहन एवं विक्रय को नियंत्रित किये जाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सचिव सह आबकारी आयुक्त जनक प्रसाद पाठक एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार के द्वारा दिए गए विशेष निर्देशन एवं मार्गदर्शन के तारतम्य में जिला सरगुजा में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है जिसके अन्तर्गत हाल ही में 01 प्रकरण कायम किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी सरगुजा से मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त 2023 को धौरपुर में अंबिकापुर वृत प्रभारी आनंद राम भोई आबकारी उपनिरीक्षक, लखनपुर एवं सीतापुर वृत प्रभारी सौरभ साहू आबकारी उपनिरीक्षक, एवं सरगुजा उड़नदस्ता में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक तेज राम केहरी को गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर 01 आरोपी के कब्जे से 35.116 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर धारा 34(1) (क), 34(2) व 59 क एवं धारा 36 के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में आरक्षक गंभीर साय, दिनेश जयसवाल, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, प्रेमशंकर, अयोध्या प्रसाद, यदुवंश कुशवाहा, एजाज रसूल खान, उड़नदस्ता से मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम, श्री अशोक सोनी (आरक्षक) की विशेष भूमिका रही।

Online fraud : ऑनलाइन ठगी के मामले में सरगुजा पुलिस ने गिरिडीह झारखण्ड से आरोपी को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 को लेकर आबकारी विभाग ने जिले में संदिग्ध स्थानों, मार्गों एवं रेलवे स्टेशनों पर लगातार जांच की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU