illegal coal storage ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध कोयला भण्डारण के मामले में संयुक्त टीम ने की रेड कार्यवाही, देखिये VIDEO

illegal coal storage

हिंगोरा सिंह 

 

illegal coal storage  चिमनी इंर्ट-भट्ठों द्वारा भण्डारित 150 टन कोयले के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर दिया गया नोटिस

 

 

illegal coal storage  सरगुजा !   पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् पुलिस टीम और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गंत स्थित आठ ईंट भट्ठों में दबिश दी गई है। संयुक्त टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए ग्राम सुखरी, सोनपुर, सोनपुरखुर्द, रनपुरकलॉ, बांकीपुर स्थित कुल 08 ईंट भट्टा में दबिश दी गई।

 

illegal coal storage  ईंट भट्टा मे ईंट पकाने हेतु भण्डारित किये हुए कोयले के सम्बन्ध मे ईट भट्टा संचालको से पूछताछ किया गया, जिसमें अरूण गोयल, प्रह्लाद गोयल, अम्बर सिद्वीकी, अजीम खान, किरण गोयल, दानिश रफिक द्वारा संचालित ईंट भट्ठों में अवैध रूप से भण्डारित कोयले के सम्बन्ध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, ऐसे इंर्ट-भट्ठों द्वारा भण्डारित 150 टन कोयले के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस जारी की गई है।

illegal coal storage  अवैध कोयला भण्डारण के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने एवं आवश्यक लीज संबंधी दस्तावेजों उपलब्ध नहीं कराये जाने से सोनपुर स्थित सीपी शुक्ला संचालित इंर्ट भट्ठे को अवैध ईंट भट्ठा की कार्यवाही करते हुए संचालक के विरूद्व मिट्टी इंर्ट का अवैध उत्खनन का प्रकरण खनिज विभाग द्वारा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही अवैध रूप से पकाई जा रही कुल 03 लाख से अधिक ईंटों को भी मौक़े से खनिज विभाग द्वारा जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सभी इंर्ट भट्ठों को कोयला भण्डारण के संबंध में आवश्यक दस्तावेज संधारित करने, भट्ठा क्षेत्र में नोटिस बोर्ड लगाने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के लिए निर्देश दिये गए हैं।

 

BJP राष्ट्र सेवा को समर्पित है भाजपा को लोकसभा चुनाव 2024, रचेगी कीर्तिमान : कृष्ण बिहारी जायसवाल

सम्पूर्ण कार्यवाही में सरगुजा पुलिस टीम एवं खनिज विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU