House burnt : बिहार के रोहतास में चूल्हे की चिंगारी से घर जलकर खाक, आग से जिंदा जले 8 लोग,  6 की मौत

House burnt to ashes due to spark from stove in Rohtas, Bihar, 8 people burnt alive, 6 dead

परिवार के सभी लोग गेहूं काटने के बाद दोपहर में खाना खा रहे थे

इंदौर। बिहार के रोहतास में घर में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया है। कछवां थाना के इब्राहिमपुर पुल के पास मंगलवार को चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आ लग गई, जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए। इनमें छह लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल हो गए हैं, जिसमें देवराज चौधरी की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी व शामा चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी राजू देवी शामिल हैं।

मृतकों में भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना के बड़हरा टोला निवासी 30 वर्षीय पुष्पा पत्नी देवराज चौधरी, छह वर्षीय बजरंगी पुत्र देवराज चौधरी, चार वर्षीय काजल कुमारी पुत्री देवराज चौधरी, एक वर्षीय गुडिय़ा पुत्री देवराज चौधरी, छह वर्षीय कांति कुमारी पुत्री श्यामा चौधरी, 25 वर्षीय माया देवी पत्नी दीपक चौधरी। ग्रामीण व परिवारवालों ने बताया कि घर में आग लगने का कारण चूल्हे से निकली चिंगारी है। परिवार के सभी लोग गेहूं काटने के बाद दोपहर में खाना खा रहे थे। उसके बाद सभी सो गए। इस दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। घर की दीवारें स्टील की चादर से बनी हुई हैं, इसलिए वह आग की वजह से तप गईं। इस दौरान कोई भी जान बचाकर बाहर नहीं भाग पाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU