Honored निशुल्क शिक्षा देने के लिए कु.रीभा यादव सम्मानित

Honored

Honored निशुल्क शिक्षा देने के लिए कु.रीभा यादव सम्मानित

Honored राजनांदगांव । मेहनत और धैर्य से काम करने से सफलता निश्चित मिलता है कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता किसी भी काम को जिम्मेदारी बखूबी से निभाने से एक दिन वही काम से लोग पहचाने जाते हैं।

Red alert in bijapur बीजापुर में रेड अलर्ट, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की सतत निगरानी कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश

Honored इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला पंचायत सभागृह में पढ़ना लिखना अभियान के तहत 3 माह तक निशुल्क सेवा देने वाली स्वयंसेवी शिक्षक कु. रीभा यादव को जिला पंचायत सभागृह में ज़िला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ, साक्षरता अभियान के तहत रश्मि मैडम के द्वारा सम्मानित किए गए हैं।

Honored कु. यादव ने बताया कि 15 जुलाई से 31 सितम्बर तक प्रतिदिन 5.30 से 7.30 तक वार्ड नं.42 राजीव नगर की दीदियों को साक्षर अर्थात पढ़ना लिखना अभियान के तहत अशिक्षित प्रौढ दीदियों को पढ़ना लिखना सिखाएं गयी। इसी प्रकार सेवा कार्य के लिए वार्ड की कु. रीभा यादव गरीब परिस्थिति से संघर्ष करते हुए।

अपनी निवास वार्ड नं.27 भरका पारा से डेली बसंतपुर राजीव नगर जाकर जिसको पढ़ना लिखना हस्ताक्षर करना नहीं आती थी। ऐसे दीदियों को शिक्षित करने और बनने के लिए शिक्षा से गोवा परिवार का भलाई के साथ परिवार को शिक्षित करने के लिऐ सिखाई कु. रीभा हमेशा लोगों को गरीबी से उठने और सहयोग करने की भावना व समाज को गौरवान्वित करते हुऐ कु. यादव हमेशा गरीब को यथासंभव सहयोग मार्गदर्शन देती है।

हमेशा सेवा भाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। इनकी कार्यों और लगन मेहनत को देखती हुई। अनेकों शहर के संस्थाओं ने सम्मानित किए हैं। कुमारी यादव अपने समाज के साथ अन्य समाज की महिलाओं को पढ़ने लिखने व शिक्षित बनने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-

वार्ड की महिलाओं की कुमारी यादव को अपनी बेटी जैसी प्यार करती है उनकी हर एक बातों को गहराई से समझते हुए अपने जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा देती है कुमारी यादव का कहना है कि समाज की हर एक व्यक्ति को पढ़ने लिखने आना चाहिए क्योंकि समाज को आगे बढ़ाने व बढ़ने के लिए शिक्षा का होना बहुत जरूरी है शिक्षा के बिना स्वयं व समाज आगे नहीं बढ़ सकती इसलिए जीवन में आगे बढ़ना है तो सबसे पहले स्वयं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है शिक्षा एक ऐसे हथियार है जो शिक्षा से असंभव कार्य को संभव में बदल देती है !

 

जीवन सही जीने का सही रास्ता शिक्षा होती है। कुं. रीभा प्रौढ़ शिक्षा के तहत वार्ड नं.42 बसंतपुर राजीव नगर की बुजुर्ग महिलाओं को पढ़ने लिखने हस्ताक्षर करने के लिए सिखाई है। इसलिए कु. यादव जिला पंचायत सभा ग्रीन में जिला प्रशासन से प्रौढ़ शिक्षा अभियान के तय सिखाने के लिए सम्मानित हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU