Honor of the mutineers विधायक रंजना साहू ने किया सैकड़ों मितानिनों का सम्मान

Honor of the mutineers

Honor of the mutineers स्वस्थ समाज की दिशा में मितानिन की कर्तव्यनिष्ठा अविस्मरणीय है : विधायक

गर्भवती माताओं के मित्र के रूप में सेवाएं दे रही हैं छत्तीसगढ़ की मितानिन बहनें – सरला कोसरिया

ब्रम्हाकुमारी बहनें गरिमा दीदी एवं दिव्या दीदी ने कहा स्वस्थ और सुंदर समाज के निर्माण में महिलाओं ने सदैव अपना अतुलनीय योगदान दिया है।

Honor of the mutineers धमतरी !   समाज को स्वास्थ्यगत रूप से कुशल बनाने मितानिन का अहम योगदान है जिसे इस समाज ने मित्र की भी संज्ञा दी है,अपने दायित्व क्षेत्र को कैसे स्वस्थ्य रखा जाए इन सब की पूरी चिंता मितानिन बहनें करती हैं लोगों को बीमार नवजात, टीबी, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवती, शिशुवती, गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यों को भी निस्वार्थ भाव से करती हैं,उन सभी की सेवा को नमन करने विधायक रंजना साहू द्वारा वृहद मितानिन सम्मान कार्यक्रम आमंत्रण हैरिटेज रुद्री में रखा गया जहां 600 से अधिक मितानिनों का सम्मान किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा की दिशा में कार्य करने वाली महिलाओं का भी सम्मान किया गया एवं सभी को साड़ी वितरण भी किया गया।

Honor of the mutineers सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया एवं ब्रम्हाकुमारी गरिमा बहन एवं दिव्या बहन ने सर्वप्रथम उपस्थित माताओं बहनों को संबोधित किया।विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य का ख्याल रखना और बेहतर बनाने में हमारी मितानिन बहनों का बहुत बड़ा योगदान रहा है !

Honor of the mutineers राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की है वह मितानिन बहनों के बिना संभव नहीं होती,कोरोना काल के समय भी हमने देखा मितानिन बहनों ने गाँव गाँव जाकर दवाई वितरण एवं टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने जो अथक प्रयास किया था वह सराहनीय है,स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में मितानिन की कर्तव्यनिष्ठा अविस्मरणीय है,मितानिन दीदियों के संघर्ष,साहस और सहयोग को नमन है।

Honor of the mutineers भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया ने कहा छत्तीसगढ़ में ‘मितानिन’ बहनें बहुत बेहतरीन ढंग से ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रही हैं, ‘मितानिन’ हमेशा आगे आकर काम करती हैं,यही मितानिन गाँव में स्वास्थ्य एवं जागरूकता की दृष्टि से बेहत्तर कार्य कर रही है। गर्भवती माताओं को समुचित व बेहत्तर स्वास्थ्य व उपचार में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं जो समाज के बेहत्तरी के लिए अमूल्य कृति है।

Honor of the mutineers वहीं ब्रम्हाकुमारी गरिमा बहन एवं दिव्या बहन ने कहा स्वस्थ और सुंदर समाज के निर्माण में महिलाओं ने सदैव अपना अतुलनीय योगदान दिया है,नारियों का सम्मान समृद्ध समाज का निर्माण करता है। इसके साथ साथ श्रीदेवी चौबे, अर्चना चौबे, कामनी कौशिक, पार्वती वाधवानी, बिथिका विश्वास, अनीता राजपुरिया, सरिता नाहर, काजल मुंजवानी, वंदना साहू, उषा गुप्ता, शकुन कश्यप, देव  जोशी, डॉ नेहा, लक्ष्मी सोनी, डॉक्टर रागिनी ठाकुर, अंजना रणसिंह, सुमिता पंजवानी, स्वर्ण कौर भाभरा, खिलेश्वरी किरण, सरला जैन, डॉ स्मिता गुप्ता, बरखा शर्मा, स्मिता राजपूत, शकुन साहू, डॉक्टर मंजू गुप्ता, माधवी शर्मा, कन्या स्कूल प्रिंसिपल मैथ्यू मैडम, अनीता मैडम ने अपने विचार साझा किए।

Honor of the mutineers  इसी बीच मितानिनों ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम सफल बनाने में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के साथ दमयंती केशव साहू, धनेश्वरी साहू, जागेश्वरी साहू, रुकमणी सोनकर, रितिका यादव, रेशमा सेख, पवित्रा दीवान, अनीता यादव, सीमा चौबे, रितु साहू, लता सोनी, रूपा नामदेव, नीलू रजक, ज्योति साहू, चंद्रकला पटेल, ममता सिन्हा, सुशीला तिवारी, लता अवनेन्द्र साहू, संगीता जगताप, पूर्णिमा साहू गुंजा साहू, गायत्री सोनी सहित बड़ी संख्या मातृशक्ति ने अपना सहयोग दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU