मृतकों परिजनों से मिलने पहुंचे गृह मंत्री, 15 लाख और आजीवन हर माह 15 हजार रूपए देने की सहमति

रायपुर। राजधानी स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में दो कर्मचारियों की मौत के दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ परिजन उनकी डेथ बॉडी को लेकर अशोका बिरयानी सेंटर के बाहर रखकर देर रात को विरोध प्रदर्शन करते रहे जब हंगामा बढ़ने लगा तब,कई सामाजिक संग ने भी समर्थन किया,ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू भी अनसन में बैठे थे,परिजनों ने 1 – 1 करोड़ की मुवावजा की मांग भी रखी, लेकिन अशोका बिरयानी सेंटर के प्रबंधक सामने नहीं आ रहे थे,मोबाइल भी बंद कर रखा था,आधी रात को गृह मंत्री विजय शर्मा मुलाकात करने पहुंचे

विओ:-मृतक के परिवार को अशोका बिरयानी सेंटर द्वारा 15- 15 लाख और आजीवन हर माह 15 – 15 हजार रूपए देने की सहमति बनी ,और होटल प्रबंधन ने तुरंत चेक दिया,सुरक्षा बल तैनात थे,एसएसपी संतोष सिंह,एडीएम देवेंद्र पटेल,और एएसपी लखन पटले,डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की और,मृतक परिवार को न्याय दिलाया और आगे जांच को लेकर निर्देश दिए है।।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU