Hockey- एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय हॉकी टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

Indian hockey team achieved a hat-trick of victories

 

मलेशिया को 8-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

चीन के मोकी में खेले जा रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भारतीय टीम ने अपने तीसरे राउंड रॉबिन मुकाबलें में मलेशिया को 8-1 से रौंद दिया। मौजुदा टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत थी, इससे पहले उसने अपने पहले मैच में मेजबान 3-0 से हराया और फिर दूसरे मैच में जापान को 5-1 से रौंदा था।
मलेशिया के खिलाफ इस प्रचंड जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। अब भारतीय टीम की 12 सितंबर को साउथ कोरिया से भिड़ंत होगी और फिर 14 सितंबर को टीम इंडिया का पाकिस्तान से सामना होगा। भारतीय टीम ने पहले क्वॉर्टर से मलेशिया पर दबदबा बनाए रखा और हॉफ टाइम तक 5 गोल दाग दिए। इसके बाद दूसरे हॉफ में टीम इंडिया ने 3 और गोल अपने खाते में जोड़े। मैच में भारत के लिए पांच अलग-अलग खिलाडिय़ों ने आठ गोल दागे। इनमें राज कुमार पाल ने तीसरे, 25वें और 33वें मिनट में तीन गोल दागे जबकि अराईजीत सिंह हुंडल ने छठे और 39वें मिनट में दो गोल किए। जुगराज सिंह ने सातवें, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 22वें और उत्तम सिंह ने 40वें मिनट में एक एक गोल दागे। मलेशिया के लिए अखिमुल्लाह अनुवर ने 34वें मिनट में एक गोल किया।

Related News

 

Related News