(Hindu Swabhiman Jagran Saint Padyatra) महाशिवरात्री से श्रीगणेश हुआ हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा

(Hindu Swabhiman Jagran Saint Padyatra)

(Hindu Swabhiman Jagran Saint Padyatra) छत्तीसगढ़ की सुचारू संचालन हेतु कार्य योजना की  बैठक

 

(Hindu Swabhiman Jagran Saint Padyatra) सक्ती !  हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा छत्तीसगढ़ की सुचारू संचालन हेतु कार्य योजना की जिला बैठक चंद्रपुर में संपन्न हुआ !  ज्ञात हो कि हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से महाशिवरात्री से श्रीगणेश हुआ है जिसमें सक्ती जिले में मां चंद्रहासिनी यात्रा के नाम से सोगरा आश्रम जसपुर से 18 फरवरी 2023 को यात्रा शुरू हुई है जो जिला शक्ति में दिनांक 4 मार्च को प्रवेश करते हुए संतों की यात्रा 8 मार्च को चंद्रपुर पहुंचेगी !

(Hindu Swabhiman Jagran Saint Padyatra)  उक्त संबंध में सनातन धर्मियों द्वारा कार्य योजना बैठक चंद्रपुर के अग्रसेन भवन में आज संपन्न हुई जिसमें विश्वहिंदू पार्षद सक्ती जिला की कार्यकारी टीम के साथ साथ कोरबा विभाग प्रमुख श्री विनय मोहन पाराशर जी, जिला सक्ती अध्यक्ष शिव कुमार जयसवाल कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ सोनसरे कोरबा विभाग से विभाग सह मंत्री मंजूषा पाटले कोरबा जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी राधिका साहू कोरबा विभाग संयोजिका दुर्गावाहिनी दुर्गा चौहान,

प्रदेश मंत्री साहूकार संघ डाक्टर गणेश राम साहू विकास वैष्णव खंड विस्तारक जयपुर आदित्य कश्यप चंद्रपुर स्कंद गुप्ता विस्तारक डभरा, सतीश राज चंद्रपुर पुरुषोत्तम देवांगन चंद्रपुर बाबूलाल सिंह जिला प्रचारक सक्ती मोहन मांझी सामाजिक समरसता संयोजक जिला सक्ती,

जैजैपुर सुरेश कुमार यादव जैजैपुर नेतराम चंद्रा समरसता प्रमुख जिला सक्ती सुनील पांडे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा चंद्रपुर गोविंद दीवान चंद्रपुर राजेश्वर प्रसाद केसरवानी विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री चंद्रपुर जयप्रकाश पटेल खंड संपर्क प्रमुख डभरा,रघुवीर दास चंद्रपुर उपस्थित रहे ज्ञात हो कि सभी हिंदू संगठनों द्वारा संत यात्रा को सफल बनाने हर स्तर पर सुचारू बैठक की जा रही है !

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ सोनसरे ने बताया कि इस यात्रा से संत दर्शन के लिए संत लोग काफी उत्साहित हैं जगह-जगह स्वागत भी हो रहा है इसलिए कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक श्रद्धालुजन इस संत दर्शन का लाभ उठाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU