(Hindon Burgh) हिंडन बर्ग की एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप औऱ इंडियन स्टॉक मार्केट को रख दिया हिलाकर

(Hindon Burgh)

गिरावट देखने को मिल रही अडानी ग्रुप के शेयरों में 

(Hindon Burgh) नई दिल्ली. अमिरिकी फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडन बर्ग की एक रिपोर्ट ने पूरे अडानी ग्रुप औऱ इंडियन स्टॉक मार्केट को हिलाकर रख दिया है. 24 जनवरी को हिंडन बर्ग ने अडानी ग्रुप पर धोकाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके बाद लगातार 3 दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

 

(Hindon Burgh) 27 जनवरी को अडानी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियो के शेयर्स में 20% तक गिरावट देखने को मिली. इस रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी ग्रुप के निवेशकों को अबतक करीब 4 लाख 17 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है, इसका असर इंडियन स्टॉक मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. लाइफ insurance कंपनी LIC ने अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में इन्वेस्ट किया है, हिंडन बर्ग की रिपोर्ट आने के बाद LIC के 18300 करोड़ रुपये डूब गए. वही 27 जनवरी को स्टॉक मार्केट 874 पॉइंट्स की गिरावट के बाद 59330 पॉइंट्स पर बंद हुआ. ऑटो और फार्मा सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो स्टॉक मार्केट के सभी सेक्टर्स में बड़ी गिरावट देखी गयी.

 

(Hindon Burgh) बता दें कि हिंडन बर्ग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की 7 मेन लिस्टेड कंपनिस को 85% ओवर वैल्यूड बताया है साथ ही उनपर मार्केट फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग और एकाउंटिंग फ़्रॉड जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए 88 सवाल किए है

वही अब हिंडन बर्ग की इस रिपोर्ट के जवाब में अडानी ग्रुप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे विदेशी शाजिश औऱ अडानी ग्रुप की छवि को खराब करने वाला बताया है, अडानी समूह ने कहा कि इससे भारतीय स्टॉक मार्केट और और छोटे निवेशकों की नुकसान हो रहा है हम इस रिपोर्ट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और इसकी जांच करवाएंगे.

 

हिंडन बर्ग के अडानी ग्रुप पर आरोप

 

(Hindon Burgh) हिंडन बर्ग की रिपोर्ट में बताया गया की दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स ने कैसे कॉरपोरेट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया?’ रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी करके कंपनियों की मार्केट वैल्यू को हेरफेर करने के बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हिंडन बर्ग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की 7 मेन लिस्टेड कंपनिस को 85% ओवर वैल्यूड बताया है साथ ही उनपर मार्केट फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग और एकाउंटिंग फ़्रॉड जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए 88 सवाल किए है.

अडानी ग्रुप पर हिंडन बुर्ज के मुख्य पांच आरोप –

 

  • अडानी ग्रुप की कंपनियों ने शेयरों की कीमत को मैनिपुलेट किया है और अकाउंटिंग फ्रॉड किया है.
  • अडानी ग्रुप ने विदेशों में कई कंपनियां बनाकर टैक्स बचाने का काम किया है.
  • मॉरिशस और कैरेबियाई द्वीपों जैसे टैक्स हैवन देशों में कई बेनामी कंपनियां हैं, जिनकी अडानी ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी है.
  • अडानी की लिस्टेड कंपनियों पर भारी कर्ज है, जिसने पूरे ग्रुप को एक अस्थिर वित्तीय स्थिति में डाल दिया है.
  • ऊंचे मूल्यांकन की वजह से कंपनी के शेयरों की कीमत 85 फीसदी तक ज्यादा बताई जा रही है.

 

रिपोर्ट आधारहीन है : अडानी समूह

 

हालांकि इस रिपोर्ट को लेकर अडानी समूह की ओर से खंडन किया गया है. अडानी समूह के ग्रुप सी.एफ.ओ. जुगेशिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी 2023 को हमसे बिना संपर्क किए इस रिपोर्ट को जारी किया है.

उन्होंने कहा कि हम हिंडनबर्ग रिसर्च की इस रिपोर्ट से हैरान हैं. उन्होंने हमसे संपर्क करने या अपने फैक्ट को वैरिफाई करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में गलत जानकारी दी गई है. उनकी रिपोर्ट बेसलैस यानी आधारहीन है।

जिन बातों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है, उसे भारत की अदालतें भी खारिज कर चुकी हैं. जुगेशिंदर सिंह ने 21 जनवरी को मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘‘किसी ने भी हमारे कर्ज को लेकर चिंता नहीं जताई। एक भी निवेशक ने कुछ नहीं कहा है.”

 

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी की कानूनी कार्रवाई को दी चुनौती

 

(Hindon Burgh) 26 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप को चुनौती देते हुए कहा है कि वह अपनी रिपोर्ट पर कायम हैं और कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा “हम कंपनी की कानून कार्रवाई की धमकी का स्वागत करते हैं.

हम अपनी रिपोर्ट पर कायम हैं. हमारे खिलाफ लिया गया कोई भी लीगल एक्शन आधारहीन होगा. हम अमेरिका से ऑपरेट करते हैं. अगर अडानी गंभीर हैं, तो अमेरिका में हमारे खिलाफ केस दायर करें. हमारे पास दस्तावेजों की एक लंबी लिस्ट है, जिसकी हम कानूनी प्रक्रिया के दौरान डिमांड करेंगे.

(Hindon Burgh) अब देखना होगा की गौतम अडानी, अडानी ग्रुप को हिंडन बर्ग के इन आरोपों से कैसे बाहर निकलेंगे और क्या आने वाले दिनों में भी स्टॉक मार्केट की ऐसी ही हालात रहेगी या इस प्रतिक्रिया के बाद कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU