Himachal Pradesh शराब माफिया के हौसलें काफी बुलंद, जंगलों में दबिश देकर 2000 लीटर लाहण नष्ट

Himachal Pradesh

Himachal Pradesh वन विभाग की जंगलों में दबिश, चार भट्ठियों समेत 2000 लीटर लाहण नष्ट

 

Himachal Pradesh नाहन  !  हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के खारा व लाई के जंगलों में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर लाहण को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके साथ-साथ चार चलती भट्ठियां भी तोड़ डालीं।


पुलिस ने जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्रों के जंगलों में दबिश दी. इसके लिए टीमों का गठन किया गया. जंगलों में छापेमारी के दौरान विभाग की टीमों ने आरक्षित वन खारा भाग-18 में दो भट्ठियों और चार ड्रमों में रखी 800 लीटर लाहन को नष्ट किया।


इसी तरह आरक्षित वन लाई भाग-21 में 2 भट्ठियों के साथ-साथ छह ड्रमों में रखी लगभग 1200 लीटर लाहन को भी नष्ट कर जंगल में बहा दिया। विभाग की टीम में अनवर सिंह वन रक्षक, वनरक्षक मुद्दसीर नजर, वीरेंद्र और अनीता व वन कर्मी हरिचंद मौजूद रहे।

Shri Ramcharit Manas जल भरि नयन कहहिं रघुराई । तात कर्म निज तें गति पाई ।।


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राज्यकर एवं आबकारी विभाग ने भी खारा के जंगलों में भारी मात्रा में लाहण को नष्ट कर कार्रवाई को अंजाम दिया था। पिछले लंबे समय से खारा के जंगलों में अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। कई बार पुलिस समेत विभिन्न विभागों की टीमें इन जंगलों में कार्रवाई को अंजाम दे चुकी हैं। लेकिन शराब माफिया के हौसलें काफी बुलंद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU