highway : चाकू दिखाकर हाईवे पर ट्रक चालक को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

highway :

highway : आरोपियों को मस्तूरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

highway : बिलासपुर। नेशनल हाईवे भदौरा चौक के पास ट्रक चालक को चाकू दिखाकर तथा मारपीट कर नगद रूपए तथा मोबाईल लूटने वाले तीन आरोपियों को मस्तूरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

highway : मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जनकपुर छुरिया थाना छुरिया जिला राजनांदगांव निवासी ट्रक चालक शेखर चतुर्वेदी पिता देवादास चतुर्वेदी उम्र 19 वर्ष ने 11जुलाई को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएल 6721 में खाली करेट लेकर जलगांव मध्यप्रदेश जा रहा था।

highway : इसी दौरान प्रात: करीब चार बजे नेशनल हाईवे भदौरा चौक के पास एक काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल में तीन अज्ञात व्यक्ति आए और हाथ दिखा कर ट्रक को रोकने बोले तथा मोटरसाइकिल को ट्रक के सामने लेटा दिया और उनमें से दो व्यक्ति ट्रक के दोनों दरवाजा से ट्रक में चढक़र चाकू दिखाकर पैसे की मांग करने लगे मेरे द्वारा मना करने पर मुझे तथा मेरे साथ ही दीपक कुमार ठाकुर को थप्पड़ मारने लगे वह मेरे जेब में रखे 30 हजार रुपये नगद व मोबाइल रेडमी नोट प्रो प्लस जबरदस्ती छीन लिया।

highway : मोटरसाइकिल में बैठकर जांजगीर की तरफ भाग गए है। शेखर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 394 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश थाना मस्तूरी एवं एसीसीयू टीम बिलासपुर के साथ सयुंक्त टीम बना कर आरोपियों का पता तलाश किया गया।

also read : congress : बस्तर सांसद दीपक बैज ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के वाइस चेयरमैन नियुक्त

पता तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबीर की मदद से संदेहियो को पकड़ कर थाना लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर सदेही चंद्र प्रकाश भार्गव पिता सुनील भार्गव साकिन कोसमडीह, महेंद्र सिंह ठाकुर पिता उदय सिंह ठाकुर साकिन खैरा तथा लकेश्वर यादव पिता अनुवादी यादव साकिन खैरा ने अपराध करना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से लुटे गए मोबाइल एवं पैसे बरामद कर लिये।

https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU