Hi-Tech Police : अब गुनहगारों पर रहेगी हाईटेक पुलिस की नजर

Hi-Tech Police :

Hi-Tech Police : थानों में पदस्थ आरक्षकों को दिलाई जा रही है कम्प्यूटर की ट्रेनिंग।

Hi-Tech Police :
Hi-Tech Police : अब गुनहगारों पर रहेगी हाईटेक पुलिस की नजर

Hi-Tech Police : सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अब थाना-चौकी में पदस्थ आरक्षकों को पुलिस की कार्यप्रणाली में सूचना प्रौधोगिकी की क्षमता बढ़ाने के लिए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) सहित कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में एसआई नीलाम्बर मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक मनीष पन्ना के द्वारा दिया जा रहा है।

also read : Peace committee मोहर्रम और सर्व आदिवासी दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Hi-Tech Police : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब गुनहगारों का बचना इतना आसान नहीं होगा… क्योंकि अब गुनाह करने वालों पर हाईटेक पुलिस की नजर रहेगी। सीसीटीएनएस में ऑनलाईन प्रथम सूचना पत्र के दर्ज होते ही अपराधी की सारी जानकारी सर्वर में अपलोड हो जाती है और एक क्लीक में पूरी जानकारी हमें मिल जाती है।

कर्मचारियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है ताकि थाना-चौकी के कार्यो एवं जानकारी तैयार करने में गुणवत्ता आएगी और कम समय में जानकारी तैयार की जा सकेगी।

also read : https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU