Herbal Gulal : महिला समूह से हर्बलयुक्त गुलाल, ज्वाइंट कलेक्टर पंकज दाहिरे बने पहले ग्राहक

Herbal Gulal : महिला समूह से हर्बलयुक्त गुलाल, ज्वाइंट कलेक्टर पंकज दाहिरे बने पहले ग्राहक

 

Herbal Gulal : सक्ती कलेक्टर परिसर मे नंदेली कलेक्टर द्वारा स्टाल लगाकर प्राकृतिक गेंदा फूल पालक भाजी चुकंदर पलाश शमी फूल छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टाल कलेक्टर परिसर में लगाया गया था जहां सर्वप्रथम रंग गुलाल के ग्राहक बने ज्वाइंट कलेक्टर पंकज दाहिरे बने दाहिने द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को होली पर्व के लिए रंग गुलाल भेंट करते हुए सभी

https://jandhara24.com/news/145331/gold-hallmarking-the-government-has-changed-the-rules-for-buying-and-selling-gold-and-jewellery-now-customers-will-not-be-cheated-while-buying/

Herbal Gulal : कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दी वही मालखरोदा एसडीएम रजनी भगत के द्वारा भी रंग गुलाल खरीद कर उपस्थित महिलाओं के साथ टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं की बधाई देते हुए उन्हें रंग गुलाल लगाया इस अवसर पर पंकज दाहिरे एवं रजनी भगत ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली हर व्यक्ति को सादगी पूर्ण भाई चारे के

साथ मनाना चाहिए और एक दूसरे के गले मिलकर प्रेम भाव का संदेश देना चाहिए होली का पर्व रंग गुलाल बुधवार को खेला जाएगा कलेक्टर परिसर में नंदेली कलस्टर महिला समूह के द्वारा प्राकृतिक समी गेंदा फूल चुकंदर पलाश हर्बलयुक्त गुलाल का स्टाल लगाकर रंग गुलाल बेचा जा रहा था

Dhamtari Latest News : महिला तस्कर के साथ मिल कर काम दिलाने के बहाने करते थे लड़कियों की तस्करी
है, इस सम्बंध में नंदेली कलस्टर महिला समूह भगवती पटेल ने बताया कि पिछले वर्ष भी समूह द्वारा फूलों के हर्बल युक्त गुलाल बेचकर समूह को काफी आमदनी हुई थी हमारे द्वारा हर्बलयुक्त सात प्रकार के गुलाल तैयार किये है, जिनमे चुकंदर पालक भाजी

पलाश गेंदा समी फूल से गुलाल तैयार किया गया है इन रंगों से शरीर में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन नहीं होगा और यह गुलाल सुगंधित एवं फूलों से बनने के कारण गुलाल लगाने के बाद त्वचा को किसी प्रकार से नुकसान नहीं होगा है। और इस बार होली पर्व के लिए 50 किलो प्राकृतिक गुलाल तैयार किया गया है जिसमें लगभग 8 से ₹10000 हमें आमदनी हो सकती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU