Heat Stroke : सिम्स और जिला अस्पताल मे बढ़ी मरीज की भीड़

Heat Stroke

बिलासपुर। तेज धूप और गर्म हवाएं अब लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। ऐसे में लोग हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इसकी वजह से सिम्स और जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ पहुंचने लगी हैं।सिम्स में बीते दो दिन से 15 से 20 मरीज तो जिला अस्पताल में औसत पांच से 10 मरीज पहुंच रहे हैं। इसी तरह सभी स्वास्थ्य केंद्रों में औसत 4 से 5 मरीज शरीर में पानी कम होने की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। इस वजह से इन अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।सिम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. पंकज टेम्भूर्णिकर ने बताया कि ज्यादा गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी या डिहाइड्रेशन की समस्या आ रही है। इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है। आमतौर पर लोग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते। जबकि ऐसे में सिर दर्द, तेज बुखार, मांसपेशियों में कमजोरी, उल्टी-दस्त की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। जांच में इनके लू या निर्जलीकरण के शिकार होने की पुष्टि की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को लू से सावधान रहने की अपील की है।

इस तरह की समस्या का कर रहे सामना

तेज गर्मी के चलते सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने, कमजोरी आना, बेचैनी आदि हैं।

अलग से वार्ड तैयार

सिम्स में लू मरीजों के लिए अलग वार्ड तैयार किया गया है। इसमें पांच विस्तरों की व्यवस्था की गई है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को दवाओं के साथ ओआरएस घोल उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरी व्यवस्थाएं निश्शुल्क है। गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU