Health Tips- क्या आप जानते हैं टैटू इंक में मौजूद केमिकल से हो सकता है Skin Cancer

Health Tips

टैटू बनवाना आजकल फैशन का हिस्सा बन गया है। कई लोग नए- नए डिजाइन ढूंढ कर टैटू बनवाते हैं। लेकिन ये शौक खतरनाक साबित हो सकता है। ये हम नहीं कर रहे, बल्कि एक स्टडी में ये बात सामने आई है। जर्नल एनालिटिकल केमिस्ट्री में प्रकाशित एक स्टडी में दावा किया गया है कि टैटू की इंक में मौजूद केमिकल्स से स्किन कैंसर का खतरा रहता है। इसके अलावा ये इम्यून सिस्टम को कमजोर भी करता है। इससे शरीर के कई अंगों को भी नुकसान पहुंचाता है। अमेरिका में की गई इस स्टडी में 54 टैटू की इंक के नमूने लिए गए थे। इसके नतीजों से पता चला है कि इसमें से 90 प्रतिशत नमूनों में पॉलीइथिलीन ग्लाइकॉल और 2-फेनॉक्सीथेनॉल जैसे केमिकल हैं, जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।

शरीर के लिए बहुत हानिकारक है टैटू की इंक

पॉलीइथिलीन ग्लाइकॉल की बात करें तो वो किडनी नेक्रॉसिस सहित शरीर के दूसरें अंगों को नुकसान पहुंचता है, तो वहीं 2-फेनॉक्सीथेनॉल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। स्टडी के प्रमुख एक्सपर्ट जॉन स्वर्क का कहना है कि इंक बनाने वाली कंपनी इन केमिकल्स का इस्तेमाल टैटू के बेहतर results के लिए करती हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि टैटू बनवाने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। टैटू बनवाने से पहले इंक की क्वालिटी और इससे शरीर में होने वाले हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में भी पता होना चाहिए।

पूरे खून के फैल जाती है टैटू की जहरीली इंक

टैटू बनाते वक्त बॉडी पार्ट के अंदर इंक डाली जाती है, जो व्हाइट ब्लड सेल के मैक्रोफेज द्वारा अब्जॉर्ब की जा सकती है, जिससे अंग पर बनाने के बाद ये अपनी जगह पर रहे। लेकिन कुछ मामलों में इंक में मौजूद गंदगी खून से मिक्स होकर पूरे शरीर में फैल जाएगी और स्किन कैंसर का कारण बन सकता है। वहीं इससे शरीर का कोई अंग पूरी तरह से डैमेज भी हो सकता है।

टैटू बनाने से हो सकती हैं ये हेल्थ प्रॉब्लम्स भी

– लिम्फ नोड में सूजन
– अंगों हो सकते हैं डैमेज
– एलर्जी
– इंफेक्शन

टैटू बनवाने से पहले भरते ये सावधानियां

– अच्छे प्रोफेशनल आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाएं।
-इंक की क्वालिटी और उससे होने वाले health issues के बारे में भी जान लें।
– टैटू बनवाने के बाद स्किन की अच्छे से केयर करें।
– कोई समस्या हो तो डॉक्टर से सलाह लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU