Health Checkup In Ambikapur : फिट-कॉप-फिट-सिटी के तहत शुरू होगा हेल्थ चेकअप….
अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस को स्वस्थ तंदरुस्ती के लिए आज से ही Fit-Cop-Fit-City के तहत हेल्थ कैम्प का
आयोजन को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। यह health camp 18 से 20 अगस्त तक चलाया जायेगा।

Also read : Sharabbandi सरकार की शराबबंदी की योजना पर विचार से भौंचक्का
इस अभियान में पुलिस परिवार सहित Fit-Cop के सदस्य हेल्थ चेकअप करा सकेंगे।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में पुलिस के अलावा आम जनता भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
Also read :Fake police station चौकीदार से लेकर दारोगा तक सब निकले फर्जी, जानिए
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ही यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, व इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें।
https://jandhara24.com/news/111633/list-of-bank-holidays-august-2022/
इसके लिए सार्वजनिकअपील भी किया गया था। Fit-Cop-Fit-City के तहत हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में ये अभियान चलाया जा रहा है।

Fit-Cop-Fit-City कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारीयों /कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ करना है।