Health camp : सच्चे जनसेवक थे बिसाहू दास महंत – राकेश महंत

Health camp :

Health camp श्रद्धांजलि सभा एवं फल वितरण तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Health camp सक्ती ! जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति अधिवक्ता राकेश महंत के संयोजकत्त्व में कचहरी परिसर सक्ती में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ यशवंत कुमार सारथी विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट सक्ती ने स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया ।

स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों अधिवक्ताओं न्यायिक अधिकारी कर्मचारी पक्षकार एवं नागरिक गण पत्रकारगण उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं आवश्यकता अनुसार दवा प्राप्त किए ।

Health camp इससे पूर्व सुबह 9:00 बजे मातृ शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में श्रद्धांजलि सभा एवं मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया गया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

Health camp उक्त कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता राकेश महंत सदस्य जीवनदीप समिति ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय बिसाहू दास महंत को एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद, सच्चे जनसेवक ,गरीबों के मसीहा ,हसदेव बांगो बांध परियोजना के पैरोकार बताया ।

कार्यक्रम में नरेश सेवक जिला अधिवक्ता संघ सक्ती के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल पार्षद चांदनी सहिस संदीप सिंह बनाफर सचिव महेश अग्रवाल सह सचिव मुन्ना पटेल अधिवक्ता गण मनोज अग्रवाल हुलास राम चौहान रथ राम पटेल गोविंद अग्रवाल देवेंद्र निर्मलकर मनोज जायसवाल सूरित चंद्रा प्यारे लाल पटेल गनी खान प्रमोद पांडे दादू चंद्रा भीम देवांगन संतोष साहू विनोद अग्रवाल अजीत सिंह छतरी छोटू दास महंत प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल छत्तीसगढ़ वरिष्ठ कांग्रेसी कमल किशोर साहू हेमू सोनी रामू जायसवाल युवा नेता दिनेश बरेठ निर्मल जयसवाल प्रदीप गबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के डॉक्टर लवली लहरें रामगोपाल थवाईत एमएलटी हितेश्वर सिदार विनोद राठौर नर्सेज वर्षा दास रेखा यादव कमलेश सिंह चंद्रा संध्या सरकार मंजू खुटे सुमन टोप्पो एवं पीतर पटेल सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU