Hazra Falls of Gondia : गोंदिया के हाजरा जलप्रपात की पहाड़ियों में दिखेगा मनाली जैसा नजारा…एक बार जाए जरूर
Hazra Falls of Gondia : गोंदिया। हाजरा जलप्रपात का नाम लेते ही मस्ती की पाठशाला याद आ जाती है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित यह हाजरा जलप्रपात महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश राज्यों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली से कम नहीं है।

Hazra Falls of Gondia :गोंदिया वन विभाग अब और अधिक हाजरा जलप्रपातों को आकर्षित करने के लिए पहाड़ियों के बीच मनाली जैसी ज़िप लाइन बिछाने जा रहा है।
इसके लिए सालेक्सा तहसील के 8 युवकों को हिमाचल प्रदेश के मनाली प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है.
छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश राज्य की सीमा पर 7 पहाड़ों के बीच हाजरा-फाल है। बारिश का मौसम आते ही पर्यटकों को हाजरा

Hazra Falls of Gondia :जलप्रपात याद आ जाता है। सैकड़ों मीटर की ऊंचाई पर स्थित झरने से पानी तेजी से गिरता है। फॉरेस्ट टूरिज्म एंड इको टूरिज्म के विकास कोष से पिछले साल ब्रह्मा ब्रिज, मल्टीवाइन रिच, वाइज ब्रिज और कमांडो नेट लगाए गए हैं।

Also read :https://aajkijandhara.com/wp-content/uploads/2022/09/hazra-fall-new.jpg
यहां प्रतिदिन 500 से अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं।
वन विभाग काम में लगा
अब वन विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में इस स्थल को और खूबसूरत बनाने के लिए जिप लाइन बनाई है गोंदिया उप वन संरक्षक ने इसी तरह की जिप लाइन झारबबॉल तैयार करने की योजना तैयार की है।
पहाड़ों के बीच सैकड़ों मीटर की ऊंचाई पर जिप लाइन लगाई जाएगी। इसके लिए मनाली में 8 युवकों और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Also Read:
इसके लिए सालेक्सा तहसील के 8 युवकों को हिमाचल प्रदेश के मनाली प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है