Happy new year 2023 : प्रभु यीशु मसीह का अद्भुत प्रेम क्रिसमस की खुशियां में शामिल

Happy new year 2023

Happy new year 2023 : प्रभु यीशु मसीह का अद्भुत प्रेम क्रिसमस की खुशियां में शामिल

Happy new year 2023  जगदलपुर। चंदेया मेमोरियल मेथाडिस्ट एपिस्कोपल लाल चर्च के विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत आज चर्च की महिला समिती अध्यक्षा प्रविणा पौलुस कमेटी की ओर से गरीब, अनाथ व विधवाओं को क्रिसमस की खुशियों में शामिल करते हुए प्रभु यीशु मसीह का अद्भुत प्रेम को प्रदर्शित करते हुए क्रिसमस की खुशियों में शामिल करते हुए चर्च की ओर से इनाम और उनके साथ बैठकर उनका हालचाल कुशल क्षेम पूछा।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

Happy new year 2023  साथ ही उनको अपनी खुशियों में शामिल करते हुए उनके हमराह सहयोगी बनते हुए उनको स्वेटर, शाल, कंबल, चादर, साडी, पेंट शर्ट, नित्य उपयोगी वस्तु वितरित किया गया ।

Happy new year 2023  लाल चर्च मसीह समाज के मिडीया प्रभारी रत्नेश बेंजमिन ने बताया कि बिशप डॉक्टर एस.सुना के द्वारा ईश्वर के अद्भुत प्रेम जो हम लोगों के साथ प्रभु ने किया है बाईबिल के विभिन्न उदाहरणों को बताया कि यह सेवा भी मसीहत का प्रमुख. आधार है और लगातार हमें समाज के कमजोर वर्ग गरीब, अनाथों, विधवाओ की सेवा में अपने को समर्पित करना है।

इस अवसर पर पास्टर लारेंस दास ने भी अपने संबोधन मे बताया कि हमें समाज के कमजोर वर्ग को भी अपने साथ जोड़कर उनके सुख दुख में सहभागी बन उनका ध्यान रखना सच्ची मानवता है। लाल चर्च अध्यक्ष निखिल दास ने भी मानव सेवा प्रभु सेवा को महत्वपूर्ण बताया ।

Teachers federation : चंद्र प्रकाश तिवारी बने छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश सचिव

  इस अवसर पर महिला समीति की पदाधिकारी एंव सदस्या शिखा नादन, मीना सेनापति, दीपादास सुलभा चौधरी, शिलाराव,संगीता सोनी, वेरोनिका दानी, रंजीता, एलिस अग्रवाल, जिला महिला समिती अध्यक्षा वी.बेंजमिन एंव समाज प्रमुखों के द्वारा ईनाम बांटने में सहयोग प्रदान किया गया। उपहार पाकर सभी लोग खुश होकर आशीर्वाद प्रदान कर भोजन कर अपने घरों की ओर रवाना हुवे । इस अवसर पर पास्टर, मिशनरी, लीडर्स, चर्च कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU