Hanuman Jayanti महावीर जब नाम सुनावे भूत पिशाच निकट नहीं आवे
Hanuman Jayanti बिलासपुर ! हिंदू शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था।देशभर में इस दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना का दिन है। इस दिन किए गए कुछ खास उपाय व्यक्ति को बजरंगबली की कृपा दिलाते हैं। इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल गुरुवार के दिन पड़ रही है।
Hanuman Jayanti वहीं कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भी हनुमान जयंती मनाई जाती है। लेकिन चैत्र माह की हनुमान जयंती का विशेष महत्व है।

Bilaspur Breaking : बिलासपुर जिले में कोरोना का विस्फोट,12 नए संक्रमितों की पहचान, देखिये Video
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा-उपासना से व्यक्ति के सभी संकट दूर होते हैं और कष्टों से छुटकारा मिलता है। इस दिन कुछ ज्योतिष उपायों का भी जिक्र किया गया है। ऐसी मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं।
Hanuman Jayanti ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी विशेष दिन हनुमान जी को चोला अर्पित किया जाता है, तो व्यक्ति को संकट से निजात मिलती है।
Hanuman Jayanti मंगलवार, शनिवार और हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करें. कहते हैं कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में कभी संकट नहीं आता।
Hanuman Jayanti वहीं, चोला चढ़ाने वाले व्यक्ति के जीवन में भूत- पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग शोक, कोर्ट कचहरी, कर्ज, तनाव आदि की चिंताएं दूर हो जाती हैं। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन मंदिरों में सुबह से ही भीड़ लग रही है जहां भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं तो वहीं मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारी की गई है।