Hanuman Jayanti Festival नवीन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर छह को ग्राम जेपरा में शोभायात्रा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जयंती महोत्सव
Hanuman Jayanti Festival चारामा– ग्राम जेपरा मे आगामी 6 अप्रैल को पंचमुखी हनुमान मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाने और इस अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन करने के लिए व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक हुआ।
Hanuman Jayanti Festival जिसमें शोभा यात्रा के मार्ग तथा कार्य के स्वरूप का निर्धारण किया गया ,समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से जहां शोभा यात्रा संपन्न होगी शोभा यात्रा दिनांक 5 दिन बुधवार संध्या 4:00 बजे निकाली जाएगी एवं दिनांक 6 दिन गुरुवार सुबह 10:00 बजे से मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा एवं दिनांक 7 दिन शुक्रवार एकदिवसीय रामायण संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं भंडारे की व्यवस्था किया गया है एवं पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के संबंध में अवगत कराया गया है ,विस्तृत चर्चा तथा जिम्मेदारियों का निर्वहन कौन करेगा, जैसे मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए सभी एक स्वर से आयोजन पर अपनी सहमति और सहयोग करने की इच्छा प्रकट की |
Lifestyle : शरीर की गंध दूर करने आइए जानते है 5 असरदार प्राकृतिक और घरेलू उपचार
Hanuman Jayanti Festival नवीन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी विधायक भानूप्रतापपुर क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र यादव गौ सेवा आयोग सदस्य , बसंत यादव अध्यक्ष सहभागी समाज सेवा संस्था , हरवंश सिंह मिरी , हिवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि ,

महेंद्र नायक अध्यक्ष जनभागीदारी महाविद्यालय चारामा ,जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों को अपने-अपने व्यवस्था के लिए चयनित किया गया है एवं जिनमें से ग्राम प्रमुख भी है सुरेश साहू, सुशील नागे, कोमल सिन्हा राजेश सौंदर्य , देव ध्रुव, प्रकाश सिन्हा, लीला दास दुबे, जितेंद्र सिन्हा ,चित्रकांत सिन्हा, विष्णु साहू , उमेश सोनवानी, मुकेश यादव, अभिराम प्रतिति आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे नवयुवक गण चेतन सेन, ओमप्रकाश मानिकपुरी भोलाराम पटेल, प्रफुल पटेल, पूर्णा कुमार नागे , अमन सेन, होमन पटेल, पंकज सिन्हा देवेंद्र साबे, रोहित साबे ,देवेश निर्मलकर आदि उपस्थित थे !