Ganesh Utsav : 25 वां वर्ष धूम धाम से मनाने में जुटी है बालाजी युवा गणेश उत्सव समिति

Ganesh Utsav :

 Ganesh Utsav : 25 वां वर्ष धूम धाम से मनाने में जुटी है बालाजी युवा गणेश उत्सव समिति

Ganesh Utsav :
Ganesh Utsav : 25 वां वर्ष धूम धाम से मनाने में जुटी है बालाजी युवा गणेश उत्सव समिति

Ganesh Utsav : जगदलपुर। गणेश चतुर्थी को अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं और पिछले 2 वर्षों से कोविड के चलते शहर में गणेश उत्सव प्रत्येक वर्ष के मुकाबले फीका ही रहा है 2 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद इस वर्ष युवाओं और भक्तजनों में गणेश चतुर्थी को लेकर काफी उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है।

Ganesh Utsav : इसी बीच जगदलपुर शहर की बालाजी युवा गणेश उत्सव समिति जो की इस वर्ष अपना 25वां वर्ष मना रही है उन्होंने 25वें वर्ष और 2 साल के इंतज़ार के बाद इस वर्ष गणेश उत्सव को धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया है जिसमे की इस बार उनके द्वारा गणेश पंडाल को केदारनाथ मंदिर के रूप में सजाया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक, संगीत, एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सुंदरकांड, भजन कीर्तन, महाभंडारा एवं विसर्जन में भव्य झांकी निकाली जाएगी।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Ganesh Utsav : बता दें की बालाजी युवा गणेश उत्सव समिति बस्तर जिले में पहली ऐसी समिति होगी जो पिछले 25 वर्षों से लगातार गणेश बिठाने का आयोजन करती आ रही है। सदस्यों ने बताया की यह समिति के लिए एक बड़ी उपलब्धि है की लगातार 25 वर्षों तक उन्होंने धार्मिक कार्य में अपनी सेवा दी है। समिति ने इसका श्रेय अपने सभी सदस्यों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को दिया है जिन्होंने लगातार 25 वर्षों तक साथ बनाए रखा। गणेश चतुर्थी इस वर्ष 31अगस्त को पड़ रही है।

Cruelty to cow : गौ माता के साथ क्रूरता करने वाले 05 आरोपी चढ़े थाना हसौद पुलिस के हत्थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU