Gurunanak jayanti 2023 : सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों की रक्षा के लिए गुरुनानक जयंती पर किया गया हवन पूजन

Gurunanak jayanti 2023

Gurunanak jayanti 2023

 

Gurunanak jayanti 2023 : कांकेर : उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का आज 16वां दिन है. ऑगर मशीन में बार- बार आ रही बाधाओं के बाद वर्टिकल ड्रीलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. वहीं टनल में कैद मजदूरों को सकुशल निकालने को लेकर खोज बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस बीच आज सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक

Indore Madhya Pradesh : बच्चों में हुई लड़ाई, 3 ने मिलकर 1 छात्र को राउंडर कंपास से 108 बार गोदा, हालत गंभीर

Gurunanak jayanti 2023 :जयंती के अवसर पर उत्तराखंड की एक सुरंग दुर्घटना में फँसे 41 मज़दूरों की प्राणरक्षा हेतु राजापारा के महादेव मंदिर परिसर में हवन का आयोजन किया ,जिसमें समाजसेवियों तथा मोहल्ले के निवासियों ने भाग लिया.

समाजसेवी अजय मोटवानी ने बताया कि हम जाति, धर्म क्षेत्र की भावना से ऊपर उठकर सभी 41 मज़दूरों की प्राण रक्षा हेतु प्रभु से प्रार्थना एवं हवन कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य मानवता की रक्षा है.

https://jandharaasian.com/ahmedabad-gujarat/

हमारी प्रार्थना है कि राहत कार्य करने वालों के प्रयास सफल हों और सभी 41 मज़दूर अपने दुखी परिवारों से अतिशीघ्र मिल सकें. सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हवन पूजन जारी रहा.

इन दिनों उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू कार्य पर पूरे देश की नजर बनी हुई है. टनल हादसे को आज 16 दिन हो गए हैं. टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू के लिए हर तरफ दुआओं का दौर जारी है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU