Guru Nanak Jayanti स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर वाहन को सजा कर सिक्खों ने निकाली शोभायात्रा, देखिये VIDEO

Guru Nanak Jayanti

Guru Nanak Jayanti स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर वाहन को सजा कर सिक्खों ने निकाली शोभायात्रा

 

 

Guru Nanak Jayanti डोंगरगढ ! धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध डोंगरगढ शहर जहाँ पर सभी समुदायों के धर्म स्थल मौजूद है इसी प्रकार सिख समाज का बड़ा सा गुरुद्वारा भी है सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक साहेब की आज 554 वी जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है कीर्तन करते हुए गुरुद्वारा से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पंच प्यारो की अगुवाई में निकली गुरूनानक देव जी की शोभायात्रा शोभायात्रा की खासबात यह रही कि अमृत सर के स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर ट्रक को सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र रहा

Guru Nanak Jayanti पँचप्यारे के रूप में शामिल हरमीत सिंग,तजिंदर सिंग ,सुरेंद्र सिंग,तरलोचन सिंग, हरप्रीत सिंग,जगह जगह चौक चौराहे पर पर गुरु ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा का किया स्वागत

Guru Nanak Jayanti डोंगरगढ सिख समाज ने प्रथम गुरु गुरु नानक के प्रकाश पर्व पर रविवार को सिख समाज द्वारा शहर में पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली गईं गुरुद्वारा परिसर से निकली शोभायात्रा
समाज के द्वारा आतिशबाजी वह फूल मालाओं से शोभा यात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया इस दौरान भाजपा व कांग्रेस नेताओं सहित अन्य लोगो ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया !

Korea purchased paddy धान खरीदी प्रभारी के द्वारा पाई गई भारी अनियमितता, देखिये VIDEO

 

समाज सेवी हरविंदर सिह मंगे ने कहा कि समाज के प्रथम गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने जीवन भर मानवता और ईश्वर की प्रथम प्रार्थना का संदेश दिया था गुरु नानक देव के रूप में धरती पर एक ऐसा सितारा उतरा था जिनके सत्य प्रेम सद्भावना भाईचारे के सिद्धांत व संदेश आज मानव समाज के लिए मार्गदर्शक है गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह भाटिया, ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था इस पर्व को प्रकाश गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से जाना जाता है गुरु नानक साहिब सिख धर्म के पहले गुरु कहलाते हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU