Guru Ghasidas Jayanti : ग्राम पंचायत सोंठी में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ

Guru Ghasidas Jayanti : ग्राम पंचायत सोंठी में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ

सक्ती जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोंठी में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया यह कार्यक्रम 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर को महाभंडारे के साथ समापन होगा 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अध्यक्षता चंचला दीपक मुकेश डेन्सील विशिष्ट अतिथी पूर्व नगरपालिका

New York : 2 फीट चौड़ा, 17 फीट गहरा तहखाना…9 साल की बच्ची किडनैपिंग के बाद 17 दिन तक मिट्‌टी से बूंद-बूंद पानी पीकर जिंदा रही…पढ़िये दिल दहला देने वाली ये स्टोरी

अध्यक्ष नरेश गेवाडीन नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल प्रेम शंकर गबेल रहेंगे 16 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे अध्यक्षता सरपंच श्रीमती चंचला दीपक डेन्सील विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन जनपद सदस्य अशोक यादव

आयोजन समिति अध्यक्ष छत्रीलाल डेंसिल उपाध्यक्ष भरत लाल सचिव सुरेश कुमार सह सचिव राजाराम सहित सभी अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास के जैतखंभ एवं तैल चित्र की पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर आरती कर जैतखंभ परिक्रमा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर बच्चों द्वारा पंथी नृत्य कर उपस्थित सभी दर्शकों का

मन मोह लिया इस अवसर पर सभी दर्शक एवं श्रद्धालुओं को उद्बोधन देते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन ने कहा कि हम सभी को बाबा गुरु घासीदास जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और हमेशा अपने घरों में पूजा अर्चना मांगलिक कार्य हम सभी को करते रहना चाहिए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे के द्वारा कहा गया कि

https://jandhara24.com/news/132591/raipur-16-december-2022/

गुरु घासीदास बाबा ने हम दलितों के उत्थान के लिए हमें सत्य मार्ग पर चलने का राह दिखाया और उन्होंने समाज के व्यक्तियों के अंतिम छोर तक पहुंचकर मनके मनके एक समान कहते हुए हमें एकजुट कर प्रगति की राह पर चलने का संदेश दिया आप सभी माता बहनों से कहना चाहूंगा कि शराब का सेवन ना होने दें क्योंकि शराब ही एक ऐसी चीज है

जिससे पूरा परिवार नष्ट हो जाता है और हमें समाज में इस प्रवृत्ति से सम्मान प्राप्त नहीं होता और आप लोग अपने घर में छोटे-छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि अच्छे-अच्छे पद पर हमारे बच्चे आसिन हो सके तभी बाबा गुरु घासीदास जी का जो सपना था मन के मनके एक समान और समाज को ऊंचे पद पर आसीन करने का बाबा का सपना पूरा हो

सकेगा बाबासाहेब आंबेडकर के द्वारा समाज के लिए उनके द्वारा अनेकों प्रयास किए गए हैं ताकि हम सब के बराबर बैठ कर सम्मान प्राप्त कर सकते हैं पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे के द्वारा अरपा पैरी के धार पर दृष्टिबाधित बच्चे के द्वारा जो प्रस्तुति दी गई तथा छात्राओं द्वारा पंथी नृत्य किया गया इन सभी को एक एक 1000 रूपए देकर उन्हें सम्मान

किया पूजा अर्चना एवं कार्यक्रम में उपस्थित राजाराम राजेश राम अवतार डेंसिल जग्गू डेंसिल नरेंद्र नाथ छविलाल हीरालाल मिट्ठू राम महेंद्र नाथ चंदन राम कालू राम पप्पू शांडिल्य बाबूलाल सुधाराम प्रेमलाल छोटू पतंग खेदू राम सुधराम रामजी महावीर कृष्ण गोपाल रंजीत जान बाबू फिरतु मुकेश जोईधाराम लाभो सुरेश फीरत सुदामा अजय अनिल लाला मीरी

विजय सूरज कुशवाह दीपक सत्यजीत अक्षय राकेश लेहरु अशोक संतोष अरुण गोविंदा गोविंदा सुमन देव साहिल कुंजल महेश सुनील डेंसिल राजेश लहरें अजय डेंसिल विनोद सहित ग्राम के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU