Guru Ghasidas Baba : गुरु घासीदास बाबा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का मार्ग है पंथी नृत्य : रंजना साहू

Guru Ghasidas Baba :

Guru Ghasidas Baba गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर विधायक ने ग्राम करेठा में सतनाम समाज भवन का लोकार्पण कर जैतखाम में बाबा का आशीर्वाद लेकर दीं शुभकामनाएं।

Guru Ghasidas Baba धमतरी – क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती को मनाया गया। इसी तारतम्य में ग्राम करेठा में विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत सतनाम समाज भवन का लोकार्पण किया गया एवं जैतखाम में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से शुभारंभ किया गया।

Guru Ghasidas Baba सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए पंथी नृत्य के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने जय सतनाम एवं गुरु घासीदास बाबा की जयकारा लगाते हुए कहां की लोकगीत व संगीत में पंथी नृत्य प्रसिद्ध है, पंथी नृत्य नृत्य नहीं है अपितु घासीदास बाबा जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का मार्ग हैं, ऊंच नीच का भेदभाव खत्म हो गया है जोकि बाबा जी के उपदेश को परिणाम है। साथ ही आज समाज को बदलाव में लाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि समाज के जिम्मेदार व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाए।

Guru Ghasidas Baba नशा पान की बुराई से दूर रहने गुरु घासीदास बाबा जी का प्रमुख उपदेश रहा है इसको अपने जीवन में शिरोधार्य करें और नशे से दूर रहें। महिला शक्ति भी आगे बढ़े और समाज के सभी गतिविधियों में अपनी सहभागिता दें। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक मुहिम चलाई जो जन आंदोलन का स्वरूप लेकर समस्त जनता इस आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाते हुए स्वच्छता में अपना सहयोग दिए हैं।

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को उनका हक दिलाने उनका मान सम्मान बढ़ाने के लिए घर का मुखिया बनाएं है साथ ही उज्ज्वला योजना के लिए भी महिलाओं को आगे बढ़ाएं है। आज हम महिलाओं को यह जानकर खुशी होती है कि हमारे देश की राष्ट्रपति महिला शक्ति है हमारे राज्य की राज्यपाल भी महिला शक्ति है, और भी विभिन्न क्षेत्र में महिला शक्ति आगे बढ़ रही है। गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर भवन का लोकार्पण हुआ उसके लिए विधायक ने समस्त सतनाम समाज को बधाई दिए।

Guru Ghasidas Baba  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनोद रणसिंह ने कहां की गुरु घासीदास बाबा ने सत्य की राह पर चलने के लिए कहा और बुराई का विरोध करने का है उनके बताए मार्ग पर चलकर हम सबको एक होकर आगे बढ़ना हैं, समाज की कुरीतियों को दूर करना है भवन निर्माण के लिए विधायक का धन्यवाद करते हुए आगे कहा कि यह सतनाम समाज का भवन नहीं बल्कि मंदिर है। जनपद सदस्य जागेंद्र पिंकू साहू, रुद्री सरपंच अनीता यादव, करेठा सरपंच संजय भोंसले ने गुरु घासीदास बाबा जी के उद्देश्य को शिरोधार्य मानकर मानव मानव एक समान के मार्ग पर चलने की बात कही एवं सतनाम समाज की मांग को पूरा करने के लिए विधायक रंजना साहू का धन्यवाद ज्ञापित किए।

Guru Ghasidas Baba  इस अवसर पर बड़े ही सुंदर रूप से पंथी नृत्य के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों ने सतनाम समाज भवन निर्माण कराने के लिए विधायक आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष दयाराम सिन्हा, रामाधीन टंडन, मोहन ढीढी, नीलू रजक, घनश्याम ध्रुव, सेवाराम सोनवानी, महेश सोनवानी, तिजू राम टंडन, जगदेव यादव, बुधराम साहू, इतवारी राम, राजेश टंडन, अमृतलाल घोघरे, रामसाय टंडन, शिव कुर्रे, रामकुमार कुर्रे, प्रमोद यादव, लोकेश टंडन सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU