Guru Darshan Mela : तेलासी पुरी में दो दिवसीय गुरु दर्शन मेला 4,5अकटुबर को
बलौदाबाजार
Guru Darshan Mela : तेलासी पुरी गुरु दर्शन मेला दो दिवसीय मेला 4/5तारिख से , तैयारी शुरू सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरु घासीदास बाबा की कर्म भूमि तेलासी पुरी धाम में दो दिवसीय गुरु दर्शन मेला इस साल 4से 5 अक्टुबर तक आयोजित किया जा रहा है।

Guru Darshan Mela : यहां गुरु परिवार से गुरु सर्वोच्च गुरु द्वारिका दास गुरू सर्वोच्च गुरु आसमदास गुरु फल दास गुरु एयन दास गुरू टशन दास संत समाज को आशीर्वाद देंगे। जिसमें प्रदेश से नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से लोग शामिल होंगे।
प्रथम दिन 4अकटुबर को गुरु दर्शन के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर

अग्रवाल पूर्व केबीनेट मंत्री पुन्नुलाल मोहल्ले गुरु दर्शन कर देश की खुशहाली के लिए तेलासी पूरी धाम में मथा टेक आशीर्वाद लेंगे । यह जानकारी गुरु प्रतिनिधि व मिडिया प्रभारी नीलकमल आजाद ने दी।