Gujarat Eco Friendly Ganeshotsav : गुजरात में दस दिवसीय इको फ्रेंडली गणेशोत्सव शुरू…….देखे VIDEO

Gujarat Eco Friendly Ganeshotsav :

Gujarat Eco Friendly Ganeshotsav :  गुजरात में उत्साह के साथ इको फ्रेंडली गणेशोत्सव शुरू

 

 

Gujarat Eco Friendly Ganeshotsav :  अहमदाबाद  !  गुजरात के घर-घर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना के साथ ही गणेश चतुर्थी यानी गणेश जी के जन्म दिवस का दस दिवसीय इको फ्रेंडली गणेशोत्सव शनिवार से शुरू हो गया। मान्यता है कि मांगलिक कार्यों की शुरुआत प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के पूजन से किये जाने पर समस्त काम निर्विघ्न रूप से पूरे हो जाते हैं।


राज्य के कच्छ, भुज, गांधीधाम, राजकोट, जूनागढ़, जामनगर, महेसाना, पालनपुर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, दाहोद, भरूच, सूरत सहित सभी शहरों में गणेशोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से विशाल रंग बिरंगी रोशनी वाले सजावटी पंडाल बनाकर दो दिन पहले ही पूरी कर ली गयीं थीं। इस बार बाजार में गणेश की मिट्टी की मूर्तियां खूब बिक रहीं हैं। लोगों ने अपने-अपने घरों पर भी मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापना करने के लिए खुद बनाईं हैं। भक्तगण छोटे, बड़े पंडाल में आरती, महाआरती, भजन और कीर्तन करते नजर आ रहे हैं। जिससे राज्यभर में माहौल गणेशमय हो गया है। दस दिवसीय यह महोत्सव श्रद्धा और उत्साह पूर्वक पूरे राज्य में अनन्त चतुर्दशी 17 सितंबर मंगलवार तक चलेगा। अनंत चतुर्दशी को गाते-बजाते भक्तगण गणेश मूर्तियों को नदी, सरोवर, तालाब या समुद्र में विसर्जित करेंगे और इसके साथ ही महोत्सव का समापन हो जाएगा।


आज सुबह से ही प्रदेशभर में गणपति बापा मोरया, गणपति आयो बाप्पा-रिद्धि सिद्धि लायो बाप्पा की धूम मची हुई है। इको फ्रेंडली गणेशोत्सव के आयोजन को विशेष रुप से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य में बड़ी संख्या में भक्तों ने मिट्टी से बनी गणपति प्रतिमाएं खरीद कर अपने-अपेन वाहनों में ढोल, नगाडों, बैंड-बाजों की धुन पर गुलाल उड़ाते हुए नाचते गाते कल शाम से ही अपने-अपने घरों, मंदिरों, पांडालों में ले जाना शुरू कर दिया था।


सजे हुए गणपति भगवान की मूर्तियों की आज सुबह से घर-घर, मंदिरों, पांडालों में स्थापना की जा रही है। गणेशोत्सव के दौरान दस दिनों तक वातावरण में एक, दो, तीन, चार, गणपति नो जय जयकार, गजानन आयो-रिद्धि सिद्धि लायो, की ध्वनि गुंजायमान रहेगी। इस दौरान भक्तगण सैंकडों छोटे-बड़े पंडाल मे हाजिर रहकर महाआरती, भजन, डायरा, गरबा और कीर्तन करेंगे। कई जगहों पर विविध गणेशोत्सव स्पर्धाएं भी आयोजित की गईं हैं।


अहमदाबाद के आंबावाडी के गुलबाई टेकरा, मणीनगर, लाल दरवाजा, घी कांटा, माधुपुरा, सुभाष पुल के निकट आरटीओ के सामने,वाडज, राणीप, साबरमती सहित अनेक जगहों पर गणपति प्रतिमाएं खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी। मिट्टी और कुदरती रंग से बनायी सजायी गयी गणेश प्रतिमाओं को खरीदने का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है।


Gujarat Eco Friendly Ganeshotsav : घर-घर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना के साथ ही गणेश चतुर्थी यानी गणेश जी के जन्म दिवस का दस दिवसीय महोत्सव आज से शुरू हो गया। भक्तगण छोटे, बड़े पंडाल में आरती, महाआरती, भजन और कीर्तन करते नजर आए। जिससे राज्यभर में माहौल गणेशमय हो गया है।दस दिवसीय यह महोत्सव श्रद्धा और उत्साह पूर्वक पूरे राज्य में अनन्त चतुर्दशी तक चलेगा। अनंत चतुर्दशी को गाते-बजाते भक्तगण गणेश मूर्तियों को नदी, सरोवर, तालाब या समुद्र में विसर्जित करेंगे और इसके साथ ही महोत्सव का समापन होगा।
पुलिस ने भी इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।