Government Of Saudi Arabia : भारतीयों के लिए सऊदी अरब सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Government Of Saudi Arabia : अबू धाबी: सऊदी अरब सरकार ने भारतीयों को लेकर एक बेहद अहम फैसला लिया है. अब भारतीय लोगों को सऊदी अरब जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन करते वक्त पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी।

Government Of Saudi Arabia : नई दिल्ली में सऊदी अरब दूतावास के अनुसार, सऊदी अरब जाने के लिए वीजा प्राप्त करते समय किसी भी व्यक्ति के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य नहीं है।
इस संबंध में सऊदी अरब दूतावास ने ट्वीट किया कि सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को देखते हुए किंगडम ने भारतीय नागरिकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) जमा करने से छूट देने

का फैसला किया है. वहीं, बयान में सऊदी अरब में शांति से रह रहे 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों के योगदान की भी दूतावास ने सराहना की है. वहीं भारत सरकार ने भी सऊदी अरब सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने इस फैसले के लिए सऊदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है. भारत की तरफ से कहा गया कि सऊदी अरब सरकार के इस फैसले से किंगडम में रह रहे 20 लाख से ज्यादा भारतीयों को काफी राहत मिलेगी.

आपको बता दें कि किसी भी देश का वीजा हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। उसके लिए कई तरह के दस्तावेज जमा करने होते हैं। जिसके बाद जांच की जाती है और सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीजा दिया जाता है.

ऐसे में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। इस वजह से काफी संख्या में लोगों का समय भी बर्बाद होता है। हालांकि कड़े नियमों के चलते इसे जमा करना होता है। हालांकि अब सऊदी सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी.