Government of India Ministry of Sports : खेलो इंडिया लघु केन्द्र के लिए प्रशिक्षक का चयन हेतु वॉक इन इंटरव्यू 28 अप्रैल को

Government of India Ministry of Sports :

Government of India Ministry of Sports : खेलो इंडिया लघु केन्द्र के लिए प्रशिक्षक का चयन हेतु वॉक इन इंटरव्यू 28 अप्रैल को

Government of India Ministry of Sports धमतरी !  भारत सरकार खेल मंत्रालय और युवा कार्य एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत जिले में कुश्ती खेल के लघु केन्द्र प्रारम्भ किए जा रहे हैं, जिसके लिए अस्थायी रूप से एक कुश्ती प्रशिक्षक की आवश्यकता है।

Government of India Ministry of Sports जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन आगामी 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक कार्यालय जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रूद्री में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक 26 अप्रैल तक अपना आवेदन कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर्ड अथवा सीधे जमा करा सकते हैं।

 खेल अधिकारी ने बताया कि चयनित कुश्ती प्रशिक्षक को एकमुश्त मासिक मानदेय 25 हजार रूपए तथा अधिकतम तीन लाख रूपए वार्षिक प्रदाय किया जाएगा। कुश्ती प्रशिक्षक के वरीयता क्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहली वरीयता संबंधित खेल के मान्यता प्राप्त एसोसिएशन (एनएसएफ) के तहत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।

Government of India Ministry of Sports दूसरी वरीयता मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियनशिप में पदक विजेता का हिस्सा हो या खेलो इंडिया गेम्स में पदक विजेता का हिस्सा हो। तीसरी वरीयता में नेशनल एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटीज पास्ट चैम्पियनशिप में पदक विजेता का हिस्सा हो और चौथी वरीयता में मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी की हो।

यह भी बताया गया है कि उक्त योजनांतर्गत प्रशिक्षक का चयन पूर्णतः अस्थायी होगा। मानदेय के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योग्य प्रशिक्षक की अपात्रता की स्थिति में अधिकतम आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

अभ्यर्थी को अपनी शैक्ष्णिक योग्यता व कुश्ती से संबंधित उपलब्धि का प्रमाण-पत्र मूल प्रति सहित कार्यालय में उपस्थित होना होगा। आवश्यकतानुसार कुश्ती का कौशल परीक्षण भी अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी को अपना सम्पूर्ण दस्तावेज स्वप्रमाणित प्रति के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अधिक व विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रूद्री में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU