Government of Chhattisgarh Culture Department :  श्रीश्याम संगीत सृजन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न!

Government of Chhattisgarh Culture Department :

Government of Chhattisgarh Culture Department संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की स्वीकृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन!

प्रदेश के लोक कलाकारों का किया गया सम्मान!

Government of Chhattisgarh Culture Department सक्ती – छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग एवं श्याम संगीत सृजन संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 13, 14 एवं 15 अगस्त को प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय “श्रीश्याम संगीत सृजन समारोह” सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर देश के अमर शहीदों को देशभक्ति गीतों एवं कविता पाठ के माध्यम से भाव श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

स्वतंत्रता दिवस के पचहत्तरवीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर श्याम संगीत सृजन संस्थान कार्यालय भवन को विद्युत रोशनी से प्रकाशित किया गया था। सुबह साढ़े सात बजे (नागालैंड विश्वविद्यालय) से पधारे प्रो. डाॅ. एन. डी. आर. चन्द्रा जी एवं संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा श्याम संगीत सृजन संस्थान कार्यालय भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया।

सृजन समारोह के अंतिम दिवस गुमान छत्तीसगढ़ न्यूज के मुख्य संपादक  बसंत कुमार चन्द्रा एवं उनके साथ जी टीवी जिला सक्ती की टीम द्वारा संगीतज्ञ-  चन्द्रा,  रामेश्वरी साहू,  रागिनी कर्ष एवं नेहरु गोस्वामी  का समारोह संबंधी भेंटवार्ता चर्चा कर न्यूज पोर्टल में प्रसारित किया गया।

पन्द्रह अगस्त को दोपहर दो बजे संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी के साथ संगीत प्रशिक्षार्थियों द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती वन्दना गीत गायन के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् विभिन्न जिलों एवं विकासखण्डों से आए आमंत्रित प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी देशभक्ति गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मानस गायन किया गया।

समस्त प्रतिभागी कलाकारों को “श्रीश्याम संगीत सृजन समारोह सम्मान” के नाम से अंकित मैडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिह्न भेंटकर स्वैच्छिक मानदेय राशि के साथ सम्मानित किया गया।

समारोह में आमंत्रित  विधायक  केशव प्रसाद चन्द्रा जी द्वारा कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा गया कि मानव जीवन में आज तनाव टेंशन बढ़ गया है आज हर मनुष्य को आत्मिक शांति के लिए साहित्य संगीत साधना की अति आवश्यकता है जिसकी पूर्ति करते हुए इस श्याम संगीत सृजन संस्थान का उद्देश्यपूर्ण कार्य बहुत ही सराहनीय है। आज की शाम शहीदों के नाम से आयोजित इस “श्रीश्याम संगीत सृजन सम्मान समारोह” में देश के अमर शहीदों को समर्पित संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्पादित साझा संग्रह पुस्तक “अमर शहीदों को नमन” पुस्तक का विमोचन किया गया।

विधायक जी के साथ में पधारे पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह चन्द्रा जी ने उपस्थित कलाकारों को स्वतंत्रता दिवस की मंगलमय शुभकामना संदेश देकर अपना विचार प्रस्तुत किया।

Sakti Latest News : धान खरीदी केंद्र प्रभारियों से बारदाना की राशि वसूली करने की फरमान
इस अवसर पर संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा “श्रीश्याम संगीत सृजन केन्द्र, रायपुर” के केन्द्र संचालन हेतु डॉ. मनोरमा चन्द्रा “रमा” को केन्द्र संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए सम्मानित किया गया। डॉ. मनोरमा चन्द्रा द्वारा अपनी स्वरचित देशभक्ति कविता एवं दोहे का पाठ किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश मानस संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री नेहरु गोस्वामी जी रायपुर द्वारा सृजन सम्मान समारोह का आकर्षक रूप से शेरों शायरी के साथ संचालन करते हुए उपस्थित समस्त कलाकारों को मार्गदर्शन देते हुए उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कलाकार प्रोत्साहन योजना “चिन्हारी पोर्टल” का पंजीयन कराने की बात कही।

इस अवसर पर समारोह में उपस्थित समस्त कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की उचित व्यवस्था की खुले मन से सराहना करते हुए हार्दिक प्रसन्नता की गई।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU