Government of Chhattisgarh ललित नरेटी को योजना आयोग के सदस्य नियुक्त किये जाने पर युवा प्रभाग ने दी बधाई

Government of Chhattisgarh

Government of Chhattisgarh ललित नरेटी को योजना आयोग के सदस्य नियुक्त किये जाने पर युवा प्रभाग ने दी बधाई

Government of Chhattisgarh चारामा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासी युवा ललित नरेटी को राज्य योजना आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। नरेटी के नियुक्ति पर आदिवासी युवा प्रभाग ब्लॉक चारामा के युवाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए हैं।

Government of Chhattisgarh ज्ञात हो कि जनजातीय कला परंपराओं और बोलियों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए राज्य योजना आयोग द्वारा आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति की है। ललित नरेटी प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, उन्हें आदिवासी परंपरा, कला, सामाजिक ताना-बाना का अच्छा ज्ञान है तथा विभिन्न सामाजिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।

Government of Chhattisgarh छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में अपना सार्वजनिक यात्रा शुरू करने वाले ललित नरेटी आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रभाग में पूर्व में प्रदेश सचिव व वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं। वे आदिम संस्कृति, कला के संरक्षण के लिए लगातार कार्य करते हुए हुल्की, कोलांग, धनकुल महोत्सव जैसे आयोजन को नया आयाम दिए हैं। साथ ही समाज में नशा नियंत्रण व महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण जागरूकता हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं, कांकेर जिला के ऐतिहासिक, पुरातात्विक व सांस्कृतिक महत्व के स्थलों व सांस्कृतिक परंपराओं, रीति- नीतियों, परब-पंडुम के अभिलेखीकरण कार्य में ललित नरेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय ललित नरेटी को सामाजिक ताना-बाना का खासा अनुभव है। राज्य योजना आयोग के सदस्य बनाए जाने पर निश्चित रूप से लाभ होगा।

सदस्य बनाए जाने पर सर्व आदिवासी युवा प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र जुर्री, गोंडवाना युवा प्रभाग अध्यक्ष असवन कुंजाम, दीपक जुर्री, मोहन जुर्री, लोकेंद्र कचलाम, देवेंद्र दर्रो, गौतम कावडे, उमेश शोरी, देवेंद्र मंडावी, लकेश्वर नेताम, घासी जुर्री, टोपेश्वर गावड़े, मुकेश जुर्री, डीगेश्वर मंडावी, चंद्रभान जुर्री, डोमेंद्र सेवता, अनूप नेताम, हेमंत जुर्री, आदि युवाओं ने बधाई दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU