(Government of Chhattisgarh) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव प्रसन्ना ने किया सक्ती जिला के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

(Government of Chhattisgarh)

(Government of Chhattisgarh) स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार

(Government of Chhattisgarh)

(Government of Chhattisgarh) सक्ती !   स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सचिव आर. प्रसन्ना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के मिशन संचालक संदीपन ने किया नवीन जिला सक्ती का दौरा।

(Government of Chhattisgarh)  ज्ञात हो कि नवीन जिला सक्ती जांजगीर जिले से अलग हो कर स्थापित हुआ है नवीन सक्ती जिला अस्तित्व में आने के बाद नवीन स्थापना संसाधनों की कमी से जूझ रहा है जिससे स्वास्थ व्यस्था भी प्रभावित हुआ है। और लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु प्रयासरत कर रही हैं !

(Government of Chhattisgarh)  जब मंत्रालय स्तर के उच्चधिकारीयों तक ये बात पहुंची उन्होंने तत्काल कार्यवाही शुरू कर ज़िले की स्वास्थ्य व्यवस्था का धरातल स्तर पर जायजा लेने सक्ती जिला का दौरा प्लान किया और दिनांक 02 फरवरी को सक्ती जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अन्य राज्य स्तरीय उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सक्ती पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले जर्जर भवन युक्त स्वास्थ्य केंद्र नगरदा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्र हेतु तत्काल भवन उपलब्धता की पहल की ।

(Government of Chhattisgarh)  इसके बाद पीएचसी कुरदा में निरीक्षण कर पीएचसी स्तर पर आमजनों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया ,मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में उपस्थित मरीजों से चर्चा किया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए , तत्पश्चात एचडब्लूसी असौंदा का विजिट किया गया जहां मितानिनो, शिशुवती माताओं ,गर्भवती माताओं से मुलाकात कर स्वास्थ्य सचिव ने उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली ।

स्वास्थ्य सचिव ने सक्ती स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया और आपरेशन थियेटर , लेबर रूम, अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों के बेहतर संचालन करने हेतु आवश्यक निर्देश अधिकारियो को दिया तथा मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने संबंधी निर्देश दिए।

(Government of Chhattisgarh)  सक्ती स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में स्वास्थ सचिव ने मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा और शासन द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार बेहतर पौष्टिक भोजन मरीजों को उपल्ब्ध कराने के निर्देश दिए , पोषण पुनर्वास केंद्र का निरक्षण कर स्वास्थ्य सचिव ने कुपोषित बच्चों के संबंध में जानकारी ली और उनके पोषण आहार, वजन वृद्धि की समीक्षा किया ।

स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण में कलेक्टर सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर, सीजीएमएससी के अधिकारी , हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU