Government of Chhattisgarh किसानों के हित मे काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार : जनपद सदस्य कौशल्या

Government of Chhattisgarh

Government of Chhattisgarh किसानों के हित मे काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार 

Government of Chhattisgarh

Government of Chhattisgarh सक्ती। विधानसभा क्षेत्र जनपद ब्लाक अंतर्गत जर्वे उपार्जन केंद्र में सभी अतिथियों द्वारा कांटा बाट तौल मां अन्नपूर्णा की पुष्प श्री फल तोड़कर पूजा अर्चना कर प्रथम किसान लालबहादुर पटेल का धान तौल कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष अमृत सोनहर जनपद सदस्य कौशल्या कमलेश सरपंच लीलाधर राठौर सरपंच छविलाल कंवर ने कहा जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से किसानों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली में वृद्धि हुई है !

Government of Chhattisgarh एक तरफ 2500 में धान की कीमत का वादा कर वर्तमान समय में 2640 में धान खरीदा जा रहा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है,धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये करने पर केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के कोटे का चावल लेने से मना किया,जिसके कारण छत्तीसगढ़ सरकार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों के धान का भुगतान करने की योजना बनाना पड़ा !

Government of Chhattisgarh कार्यक्रम में सेवा सहकारी समिति जर्वे उपार्जन केंद्र जर्वे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य कौशल्या कमलेश, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमृतलाल सोनहर , पूर्व समिति अध्यक्ष पिलू सिंह सिदार, पूर्व समिति संस्था प्रबंधक शिवनारायण पटेल, कांग्रेस पार्टी निगरानी समिति सदस्य टीकाराम बरेठ , सकरेली खुर्द सरपंच छविलाल कवंर ,

जर्वे सरपंच प्रतिनिधि तेजा सिंह लहरें, पूर्व सरपंच लाल बहादुर पटेल, सोनगुढा सरपंच लीलाधर राठौर ,पूर्व जनपद सदस्य डिगंबर कवं,र जनपद सदस्य शशी कवंर, उप सरपंच सोम प्रकाश कवंर, डुलेश्वर श्रीवास, लखन कवर, गैस राम, संस्था प्रबंधक पीतांबर श्रीवास, कंप्यूटर ऑपरेटर पुरुषोत्तम बरेठ , विजय साहू, भोजराम पटेल, दुष्यंत बरेठ, संजय बरेठ, सहित धान खरीदी केंद्र अंतर्गत के किसान बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU