Government hospital : सरकारी अस्पताल में अरसे से रिक्त है ये पद, पढ़िए पूरी खबर

Government hospital :

राजकुमार मल

 

Government hospital आवश्यकता है शिशु रोग व चर्मरोग विशेषज्ञ की

Government hospital भाटापारा- जरूरत है शिशु रोग व चर्मरोग विशेषज्ञ की। कब तक हो पाएगी तैनाती ? जैसे सवाल अब इसलिए उठ रहे। हैं क्योंकि निजी चिकित्सकों की सेवाएं बेहद महंगी पड़ने लगीं हैं।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Government hospital  सिविल अस्पताल, जिसकी पहचान सरकारी अस्पताल के रूप में होती है। फैलती अव्यवस्था पर कलेक्टर कई दफा नाराजगी जता चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारी ने मानों ठान रखी है कि ‘मेरी मर्जी’ से काम होगा, लिहाजा मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है

Raipur Breaking : मोदी के नाम पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में उतरेंगी भाजपा – रमन

कब होगी तैनाती

 

कई तरह की अव्यवस्था के बीच शिशु रोग व चर्मरोग विशेषज्ञ चिकित्सक का नहीं होना, कई सवाल खड़े कर रहा है। यह परेशानी ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे मरीजों में ज्यादा देखी जा रही है क्योंकि उपलब्ध सेवाएं बेहद लचर हैं।

इसलिए बाहर संचालित अस्पतालों की शरण ली जा रही है। अरसे से रिक्त पद पर शिशु रोग व चर्मरोग विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती यह वर्ग प्रमुखता से चाहता है।

महंगा इलाज यहां

Government hospital :
Government hospital : सरकारी अस्पताल में अरसे से रिक्त है ये पद, पढ़िए पूरी खबर

 

Government hospital सिविल हास्पिटल में शिशु रोग व चर्मरोग विशेषज्ञ चिकित्सक के रिक्त स्थान पर तैनाती के लिए जैसी अरुचि दिखाई जा रही है, उससे निजी क्षेत्र के डाक्टरों को अवसर मिल रहा है।

आवश्यक है इलाज करवाना। इसलिए मजबूरी में महंगी दर पर इलाज करवा रहें हैं परिजन। अव्यवस्थित खान पान,फास्ट फुट में बच्चों की रूचि बदलता मौसम उससे बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं ज्यादा प्रभावित हो रही है

मॉनिटरिंग जरूरी

 

Government hospital कहने को ढेर सारी सुविधाएं सिविल हास्पिटल में हैं लेकिन उनका हाल कैसा है ? यह किसी से छिपा नहीं है। इसलिए निरंतर जांच की जरूरत है।

साथ ही कार्यरत चिकित्सक और कर्मचारियों की जवाबदेही तय किए जाने की भी मांग उठ रही है। प्रतीक्षा में हैं मरीज उस दिन की, जब सब कुछ सही रास्ते पर चलता नजर आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU