Google Will Give Jobs To Indians : 12,000 छंटनी के बाद भारतीयो को नौकरी देगा गूगल, तैयार करें अपना रिज्यूम, जाने किस सेक्टर की होगी ज्यादा डिमांड

Google Will Give Jobs To Indians : 12,000 छंटनी के बाद भारतीयो को नौकरी देगा गूगल, तैयार करें अपना रिज्यूम, जाने किस सेक्टर की होगी ज्यादा डिमांड

Google Will Give Jobs To Indians : 12,000 छंटनी के बाद भारतीयो को नौकरी देगा गूगल, तैयार करें अपना रिज्यूम, जाने किस सेक्टर की होगी ज्यादा डिमांड

 

Google Will Give Jobs To Indians : नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक Google Layoff ने हाल ही में पिछले महीने 12,000 लोगों की छंटनी की घोषणा की थी। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि उन्होंने इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी ली है।

Google Will Give Jobs To Indians : 12,000 छंटनी के बाद भारतीयो को नौकरी देगा गूगल, तैयार करें अपना रिज्यूम, जाने किस सेक्टर की होगी ज्यादा डिमांड
Google Will Give Jobs To Indians : 12,000 छंटनी के बाद भारतीयो को नौकरी देगा गूगल, तैयार करें अपना रिज्यूम, जाने किस सेक्टर की होगी ज्यादा डिमांड

https://jandhara24.com/news/143240/sehore-madhya-pradesh-news/

Google Will Give Jobs To Indians : इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसका असर सबसे पहले अमेरिका में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ेगा और फिर धीरे-धीरे अन्य देशों में भी इसकी छंटनी की जाएगी। भारत में छंटनी अभी शुरू हुई है। इस बीच गूगल लिंक्डइन पर भारत में कई पदों के लिए आवेदन की तलाश कर रहा था।

जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे उनमें मैनेजमेंट, स्टार्टअप सक्सेस टीम, एंप्लॉयी रिलेशन पार्टनर, स्टार्टअप सक्सेस मैनेजर, गूगल क्लाउड, वेंडर सॉल्यूशन कंसल्टेंट, प्रोडक्ट मैनेजर और डेटाबेस इनसाइट आदि शामिल हैं। ये नौकरियां हैदराबाद, बेंगलुरु और गुरुग्राम ऑफिस के लिए ली गई हैं।

Maha Shivaratri 2023 Date : दुर्लभ संयोग, 7 सदी में पहली बार 5 महायोग में होगी शिव पूजा…नए कार्यों के लिए बेहद शुभ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल इंडिया ने गुरुवार शाम एक ईमेल भेजकर 453 कर्मचारियों को उनकी सेवाएं समाप्त करने की सूचना दी। बिजनेस लाइन अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ईमेल गूगल के कंट्री डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने भेजा था।

हालाँकि, Google ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि क्या यह केवल उन 12,000 कर्मचारियों की है जिन्हें पिछले महीने हटा दिया गया था या यह एक नई छंटनी है। Google पैरेंट अल्फाबेट ने पिछले महीने अपने वैश्विक कार्यबल में 6 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी।छंटनी सिर्फ Google पर ही नहीं हुई।

Google Will Give Jobs To Indians : 12,000 छंटनी के बाद भारतीयो को नौकरी देगा गूगल, तैयार करें अपना रिज्यूम, जाने किस सेक्टर की होगी ज्यादा डिमांड
Google Will Give Jobs To Indians : 12,000 छंटनी के बाद भारतीयो को नौकरी देगा गूगल, तैयार करें अपना रिज्यूम, जाने किस सेक्टर की होगी ज्यादा डिमांड

मेटा ने करीब 13,000 लोगों को हटाने की घोषणा की और माइक्रोसॉफ्ट ने 11,000 लोगों को हटाने की घोषणा की। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने माफी मांगते हुए कहा है कि कंपनी महामारी के दौरान और उससे पहले अत्यधिक भर्ती कर रही थी। खासतौर पर अमेजन ने करीब 18,000 लोगों की छंटनी की घोषणा की।

इसके अलावा, हजारों लोगों को सेल्सफोर्स से हटा दिया गया। इसी रास्ते पर चलते हुए कई भारतीय कंपनियों ने जनवरी में कुल 2,100 लोगों की छंटनी की। इसमें स्विगी से 300, शेयरचैट से 600, ओला से 200 और डंजो से 90 छंटनी शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU