Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल की जयंती पर मनाया गया सुशासन दिवस

Good Governance Day :  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाया गया सुशासन दिवस

 

 

Good Governance Day :  सक्ती !  ग्राम पंचायत जेठा के अटल चौक में दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन*ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और नगरीय निकायों में भी सुशासन दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

Good Governance Day : 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज 25 दिसंबर को सक्ती जिले के गांव-गांव और नगर-नगर में सुशासन दिवस मनाया गया।

Good Governance Day : ग्राम पंचायत जेठा के अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले के ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और नगरीय निकायों में भी सुशासन दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में डॉ. खिलावन साहू पूर्व विधायक शक्ति, श्रीमती विद्या सिदार जिला पंचायत सदस्य, टिकेश्वर गबेल जिला पंचायत सदस्य, राजेश राठौर अध्यक्ष जनपद पंचायत शक्ति, कृष्णकांत चंद्रा , राम रामनरेश यादव, प्रेमलाल पटेल, अभिषेक शर्मा, घनश्याम साहू, श्रीमती पूनम साहू, श्रीमती चंपा बाई चंद्रा सरपंच ग्राम पंचायत जेठा,मनीराम चंद्रा जेठा, रंजन सिन्हा, श्रीमती मधु प्रदीप राठौर, शिवचरण देवांगन सहित अन्य ग्रामीणजन और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सुशासन दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों और लोगों द्वारा प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान ग्रामीण और नगरीय निकायों में स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ किया गया जो आगामी एक सप्ताह नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।

Bemetra Latest News : सुशासन दिवस पर मड़ई मैदान में सम्पन्न हुआ धान बोनस वितरण राशि कार्यक्रम

Good Governance Day : सुशासन दिवस के अवसर पर जिला, जनपद,ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों और आम जनता की उपस्थिति में सुबह 10 बजे से अपने अपने क्षेत्र के अटल चौक से कार्यक्रम प्रारंभ किये गए। अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया गया और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU